
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा
Ambikapur News : शिविर में जीपीएफ से संबंधित 222 प्रकरणों का किया गया समाधान……….
शिविर में जीपीएफ से संबंधित 222 प्रकरणों का किया गया समाधान……….
P.S.YADAV/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// कलेक्टर संजीव कुमार झा के निर्देशानुसार कोष एवं लेखा कार्यालय द्वारा जिला पंचायत सरगुजा के सभाकक्ष में 28 मार्च से 1 अप्रैल तक जीपीएफ कैम्प का आयोजन किया गया। शिविर में सरगुजा जिले के समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों ने भाग लिया जिसमें जीपीएफ प्रकरण से संबंधित 222 प्रकरणों का समाधान किया गया।
जिला कोषालय अधिकारी के.के. ताम्रकार ने बताया कि शिविर में आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को जीपीएफ अनपोस्ट डेबिट एवं क्रेडिट के बारे में जानकारी दी गई कि अनपोस्ट डेबिट एवं क्रेडिट सूची के अनुसार अपने कार्यालय में उस माह की कैश बुक, बिल रजिस्टर एवं मूल व्हाउचर से जीपीएफ खाता नंबर अभिदाता का नाम, राशि का सत्यापन करें। डेबिट एवं क्रेडिट आईटम की जानकारी ई-कोष से डाउनलोड कर सकते हैं।