
मैनपुर: गरियाबंद जिला के सुप्रसिद्ध संत एवं अनंत महिमा शक्ति सागर गो सेवा केंद्र काड़सर के संस्थापक संचालक श्रीमद् उदय नाथ ,बाबा उनके साथ हरबाबा, मन आत्मा बाबा, ध्याना आत्मा बाबा, समेत समस्त ग्रामवासी क्षेत्रवासी एवं सनातन धर्म के भक्त वृंद उपस्थित रहे जिसमें उदय नाथ बाबा, के द्वारा योग, व्यायाम, प्राणायाम, के द्वारा रोग निवारण एवं प्रभु दर्शन के विषय में वृद्ध जानकारी दिए हमारे जीवन मैं योग का महत्व को बताया गया
इसके साथ साथ पर्यावरण के जानकारी हमारे जीवन मैं पर्यावरण के महत्व को बताते हुए ग्रामवासी को पौधे भेंट कर प्रत्येक व्यक्ति को वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित किया गया।