
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
Breking News: अंबिकापुर प्रतापपुर रोड में ट्रक से गौ माता को ठोकर लगने से मौत।
Breking News: अंबिकापुर प्रतापपुर रोड में ट्रक से गौ माता को ठोकर लगने से मौत।
आपको बताना चाहेंगे कि अंबिकापुर प्रतापपुर रोड में ट्रक से गौ माता को ठोकर लगने से गौमाता को काफी चोट आई सूचना मिलते ही गौ सेवा मंडल के अध्यक्ष व उनकी टीम घटनास्थल पर पहुंची परंतु कुछ देर बाद का माता का देहांत हो गया इसमें प्रशासन की असुविधा जिम्मेदारी को भी बताया गया है कि रात्रि में प्रतापपुर रोड मार्ग के रोड लाइट बंद थे जिसके कारण अंधेरा था रोड में ना दिखने की वजह से गौ माता सामने आ गई और उनको ट्रक द्वारा ठोकर लगी मंडल की टीम ने निराशा जताते हुए कहा कि इसमें प्रशासन की भी जवाबदारी बनती है।