
राष्ट्रीय साधन प्रावीण्य छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन आमंत्रित
मनोज यादव/ न्यूज रिपोर्टर/बलरामपुर/ भारत सरकार शिक्षा मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय साधन प्रावीण्य छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य प्राप्ति हेतु छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित शासकीय विद्यालय, शासकीय अनुदान प्राप्त विद्यालय, स्थानीय निकाय विद्यालय के कक्षा 8वीं (सत्र 2023-24 में अध्ययनरत विद्यार्थी जो पिछले कक्षा (7वीं) में 55 प्रतिशत (एस.टी/एस.सी हेतु 5 प्रतिशत छूट) अंक के साथ उत्तीर्ण हो एवं उनके पिता/पालक की कुल वार्षिक आय 3.5 लाख से अधिक न हों, आवेदन कर सकते है। परीक्षा के लिए छत्तीसगढ़ राज्य हेतु कुल 2246 कोटा आबंटित है। राष्ट्रीय साधन प्रावीण्य छात्रवृत्ति योजना परीक्षा के लिए विद्यार्थी अध्ययनरत संस्था में निःशुल्क ऑफलाईन आवेदन कर सकते हैं।