
इंदिरा गांधी स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन खेल को खेल भावना से खेला जाए- शफीक अहमद
इंदिरा गांधी स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन खेल को खेल भावना से खेला जाए- शफीक अहमद
गोपाल सिंह विद्रोही विश्रामपुर-इंदिरा गांधी स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता का आज समापन हुआ जिसमें गांगीकोट की टीम ने खोपा टीम को 2 शून्य से पराजित कर प्रतियोगिता का सिरमौर बनी
उक्त फुटबॉल प्रतियोगिता समारोह का मुख्य अतिथि छग. श्रम कल्याण बोर्ड अध्यक्ष सफी अहमद, अध्यक्षता जिला पंचायत सूरजपुर के अध्यक्ष भगवती राजवाडे, विशिष्ट अतिथी जनपद उपाध्यक्ष नरेन्द्र यादव सहित राजेश जैन , सुनीता खाखा मुख्य रूप से उपस्थित थी। इस अवसर पर शफी अहमद ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से ग्रामीण प्रतिभाओं को जिला प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा खेल में हार जीत कोई माने नहीं रखता है मायने रखता है किसी भी खेल को खेल भावना से खेला जाए। इस अवसर पर गोविंद राजवाड़े, शिवधारी ,अरविंद यादव, राजेश केरकेट्टा ,अभिषेक खेश, अनु कुजूर,लल्लू ईश्वर रजवाड़े ,डीके, लोकनाथ कुजुर आयोजन मे रेफरी आशीष, विनेश ,सूर्य सहित सरपंच सावित्री ,उपसरपंच विजय सिंह, बीडीसी सदस्य संकेश्वर ,प्रेम ,विजय सिंह का मुख्य योगदान रहा
इस खेल आयोजन के पश्चात श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सफी अहमद ने ग्राम गंगी कोर्ट पासिंग पारा में विद्युत लाइन का लोकार्पण किया।