
विभिन्न मांगों को लेकर एक सप्ताह तक आंदोलनरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
विभिन्न मांगों को लेकर एक सप्ताह तक आंदोलनरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
गोपाल सिंह विद्रोही बिश्रामपुर- आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका संघ , ने भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले सभी आवश्यक मांगों के साथ श्रीमति सुमनमति केराम के नेतृत्व में जिला कलेक्टेर को ज्ञापन सौंपा ।
16 दिसंबर शिव 20 दिसंबर तक धरना प्रदर्शन के पश्चात बीएमएस जिला अध्यक्ष अमर सिंह, शालिक राम, चंदा रजवाड़े प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और सभी सेक्टर से लगभग 3000 बहनों ने बढ़ चढ़कर रैली में सहभागी रहे,रैली रन्गमंच मैदान सूरजपुर से कलेक्टर कार्यालय सूरजपुर आकर डिप्टी कलेक्टर सर को ज्ञापन सौपा गया। साथ ही कोयले से श्री मजरूल हक अंसारी,उपाध्यक्ष,अखिल भारतीय कोयला मजदूर संघ , सुजीत सिंह ,महामंत्री,भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ , राजेश सिंह , आई आर प्रभारी , बिश्रामपुर क्षेत्र , अशोक सिंह , कल्याण समिति सदस्य , बिश्रामपुर , शंकर यादव , पर्यावरण मंच , बिश्रामपूर क्षेत्र उपस्थित थे । आज के कार्यक्रम में आंगनबाड़ी बाहनों की संख्या लगभग 3000 के पास थी ।