
अम्बिकापुर : शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक 3 मार्च को
उपायुक्त राजस्व ने बताया है कि शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक 3मार्च 2021 को अपरान्ह 12 बजे संभायुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित किया गया है। उन्होंने बैठक की एजेण्डा बिन्दुओं की जानकारी 1 मार्च तक हार्ड एवं साफ्ट कॉपी में उपलब्ध कराने एवं नियत समय एवं तिथि पर बैठक में उपस्थित होने कहा है।
अम्बिकापुर : दरिमा में शुरू हुआ प्रदेश का पहला बकरी मंडी
सरगुजा जिले के दरिमा तहसील के साप्ताहिक बाजार में आज शासकीय स्तर पर प्रदेश का पहला बकरी मंडी की शुरूआत हुई। कलेक्टर संजीव कुमार झा ने बकरी मंडी का अवलोकन किया तथा मंडी में उपस्थित ग्रामीणों से बकरी मंडी में बकरी बचने के फायदे के बारे में समझाईश दी। उन्होंने कहा कि यह एक अदभूत पहल है समिति के सदस्य काफी उर्जावान एवं आशान्वित हैं। यह प्रयोग बकरी पालकों को काफी प्रोत्साहित करेंगा। इसके साथ ही नरवा, गरवा, घुरूवा और बाडी योजना के क्रियान्वयन की दिशा मील का पत्थर साबित होगा। समिति के सदस्यो ने बताया कि बकरी मंडी में आज एक विक्रेता के द्वारा 6 हजार रूपए का बकरा बेचा गया।
उल्लेखनीय है कि बकरी पालन व्यवसाय को फायदेमंद बनाने तथा बकरी खरीदी बिक्री में बिचैलियों की भूमिका समाप्त करने के उद्देश्य से अब जिले के सभी जनपदों के बड़े साप्ताहिक बाजारों में बकरी मंडी शुरू किया जा रहा है। मंडी का संचालन हेतु समिति का गठन किया जाएगा। इसके साथ ही एक प्रतिनिधि भी होगा जो बकरी क्रय एवं बिक्री का काम देखेगा और रसीद भी कटेगा। रसीद में बकरी का वजन, रंग, उम्र, सींग, दांतो की संख्या इत्यादि शामिल होगा। मंडी में प्रति बकरी खरीदी बिक्री हेतु निर्धारित शुल्क लिया जाएगा। मंडी स्थल तक बकरी या बकरा को ले जाने की जिम्मेदारी किसान या विक्रेता की होगी तथा बिक्री उपरांत बकरी या बकरा को ले जाने की जिम्मेदारी खरीददार की होगी। मंडी स्थल में चारा की व्यवस्था विक्रेता को करनी होगी जबकि पानी की व्यवस्था समिति करेगी। मंडी में बकरियों के खरीदी बिक्री के उपरांत ही मंडी शुल्क लिया जाएगा। खरीदी बिक्री नही होने पर मंडी शुल्क नही लिया जाएगा। मंडी में बिक्री स्थल में पशुओ का स्वास्थ्य जांच शिविर पशु चिकित्सा विभाग द्वारा लगाया जाएगा।
इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष ननकी सिंह, जनपद सदस्य प्रसून सिंह, सरपंच मीरा सिंह, उप संचालक पशु चिकित्सा डॉ. एनपी सिंह, डीपीएम राहुल मिश्रा, नीरज नामदेव, डॉ. प्रशान्त शर्मा सहित अन्य अधिकारी, स्व सहायता समूह की महिलाएं एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
अम्बिकापुर : फील्ड में जाकर विभागीय कार्यों को ईमानदारी से करें – कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा : 1 आरएईओ निलंबित तथा एसएडीओ सहित 4 को कारण बताओ सूचना
कलेक्टर संजीव कुमार झा ने आज यहां कलेक्टोरेट सभाकक्ष में वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी (एसएडीओ) तथा आरएईओ (ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी) की बैठक लेकर गोधन न्याय योजना की समीक्षा की। उन्होंने गोबर खरीदी एवं वर्मी कम्पोस्ट निर्माण की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि गोधन न्याय योजना का नोडल विभाग कृषि विभाग ही है एवं गोबर खरीदी से लेकर वर्मी कम्पोस्ट निर्माण एवं बिक्री की जिम्मेदारी भी इसी विभाग को है, किन्तु अधिकारियों की उदासीनता के कारण अपेक्षित प्रगति नहीं आ पा रही है। उन्होंने सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले कंठी गोठान के आरएईओ को निलंबित करने तथा मेण्ड्रा खुर्द, रामपुर, थोर, रनपुरकला गोठान के आरएईओ सहित अम्बिकापुर जनपद के एसएडीओ को कारण बताओ सूचना जारी करने के निर्देश दिए। वहीं ऐसे आरएईओ जिन्होंने अब तक वर्मी खाद का सैम्पल लैब में नहीं भेजा उन सब की वेतन रोकने के भी निर्देश दिए।
कलेक्टर ने वर्मी कम्पोस्ट बनाने में कमजोर प्रदर्शन वाले सभी आरएईओ को एक-एक करके गोधन न्याय योजना, योजना की शुरूआत तथा वर्मी खाद बनाने की प्रक्रिया की जानकारी ली। कई आरएईओ को योजना की शुरूआत तथा वर्मी टांके में केंचुआ की सही मात्रा की जानकारी नहीं थी। कलेक्टर ने कहा कि गोबर खरीदी एवं वर्मी कम्पोस्ट निर्माण के लिए प्रत्येक गोठान के लिए एक-एक आरएईओ को नोडल अधिकारी बनाया गया है तथा वर्मी कम्पोस्ट निर्माण के लिए विधिवत प्रशिक्षण भी दिया गया है। इसके बावजूद भी नोडल अधिकारी को शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले योजना की जानकारी न होना आश्चर्यजनक है। उन्होंने एसएडीओ एवं आरएईओ को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि शासन के मंशानुरूप गोबर खरीदी एवं वर्मी कम्पोस्ट निर्माण का चक्र चलते रहना चाहिए ताकि गोठान आत्मनिर्भर बन सके। गोठानो में गोबर खरीदी नियमित रूप से करें। गोधन न्याय योजना के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वर्मी खाद तैयार होने के बाद पैकिंग का काम शीघ्र शुरू करें। गोठानों में निर्मित वर्मी खाद की बिक्री की व्यवस्था भी करें। बैठक में एसडीएम अम्बिकापुर अजय त्रिपाठी, उदयपुर एसडीएम प्रदीप साहू,सीतापुर एसडीएम दीपिका नेताम, उप संचालक एमआर भगत सहित एसएडीओ एवं आरएईओ उपस्थित थे।
अम्बिकापुर : गिरदावरी में प्लांटेशन ग्राम की भूमि शामिल नहीं
तहसीलदार मैनपाट ने बताया है कि मैनपाट तहसील अन्तर्गत 19पटवारी हल्के के पटवारियों द्वारा प्रतिवेदन दिया है कि किसी भी ग्राम में प्लांटेशन या समाजिक वानिकी की भूमि में धान फसल की प्रविष्टि नहीं किया गया है। गिरदावरी केवल खेतिहर भूमि का ही किया गया है।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]












