
विधानसभा चुनाव हेतु ईव्हीएम मशीन को व्यवस्थित करने के लिए लगी अधिकारियों की ड्यूटी
विधानसभा चुनाव हेतु ईव्हीएम मशीन को व्यवस्थित करने के लिए लगी अधिकारियों की ड्यूटी
अम्बिकापुर/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुंदन कुमार द्वारा आदेश जारी कर विधानसभा चुनाव हेतु ईव्हीएम मशीन को व्यवस्थित करने के लिए आवश्यक दायित्व सौंपा गया है। उन्होंने जिले के 25 अधिकारियों को दायित्व सौंपकर ईव्हीएम एक्सेप्टेंस टेस्ट प्रोसीजर कराने निर्देशित किया है।
उपरोक्त कार्य के लिए क्रेडा विभाग के सहायक अभियंता श्री जेआर सेण्डे, जिला रोजगार अधिकारी श्री ललित पटेल, खेल अधिकारी श्री देवेन्द्र सिन्हा, पशु चिकित्सा विभाग के सहायक अधिकारी श्री मानिक चन्द्र, थर्मल पावर के कार्यपालन अभियंता अनिल कुमार खलखो, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग कार्यपालन अभियंता प्रदीप खलखो, आदिवासी विकास विभाग के सहायक संचालक श्री डीपी नागेश, नगर पालिक निगम के उप अभियंता सतीश रवि, क्रेडा विभाग के सहायक अभियंता सुजीत श्रीवास्तव, विकासखंड शिक्षा अधिकारी लखनपुर सूरजप्रताप सिंह, जल संसाधन विभाग के उप अभियंता अशोक प्रकाश निरंजन, पशु चिकित्सा विभाग के सहायक संचालक डॉ तनवीर अहमद, महिला बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी पीआर एक्का, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता संतोष भगत व नवल किशोर पटेल, पीजी कालेज के सहायक प्राध्यापक डॉ प्रदीप एक्का, जेआर पैंकरा, एसके लकड़ा, सुनिल अग्रवाल, ब्रिजेश कुमार, संदीप कुशवाहा, डॉ एसके सिन्हा, आशुतोष कौशिक, जयनारायण पाण्डे तथा व्याख्याता श्री विकास जोशी को दायित्व सौंपा गया है।