
प्रदेश खबर – कलेक्टर रणबीर शर्मा के निर्देश पर जिला पंचायत सीईओ राहुल देव ने जिले के सभी विकासखण्ड प्रतापपुर, भैयाथान, ओड़गी, रामानुजनगर, प्रेमनगर, सूरजपुर के जनप्रतिनिधियों, जिला पंचायत व जनपद पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्यों एवं समाज प्रमुख से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से क्षेत्र के कोरोना संक्रमण की स्थिति के संबंध में बात की तथा सुझाव भी प्राप्त किए। जिले के सभी जनप्रतिनिधियों एवं समाज प्रमुखों ने कोरोना संक्रमण वृद्धि को देख चिंता जाहिर की तथा सभी ने जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि सभी जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्यों में सहयोग करते हुए कोरोना के महामारी से विजय प्राप्त करने की बात कही।
भैयाथान से अखिलेश प्रताप सिंह, अभय प्रताप सिंह, गोपाल कृष्ण अग्रवाल, नूर आलम सूरजपुर से भीमसेन अग्रवाल, आकाश साहू, जफर हैदर, रितेश अग्रवाल प्रतापपुर से कुमार सिंह देव, शिवभजन मरावी, जगत आयाम, संजू श्रीवास्तव रामानुजनगर से नरेश राजवाडे़, श्रीमती माया सिंह, उषा सिंह, शशि सिंह प्रेमनगर से आलोक साहू ओड़गी से श्री कुशवाहा, संजय यादव, श्री पटेल आदि जनप्रतिनिधियों एवं समाज प्रमुखो ने विडियों कान्फ्रेंस ने जुड़े।
सभी जनप्रतिनिधियों एवं समाज प्रमुखों ने कोरोना पॉजिटिव मरीजों के घर से बाहर घूमने, होम आइसोलेटेड व्यक्ति भी नियमों का उल्लंघन करते देखा जा रहा है, इसे त्वरित नियंत्रण करते हुए कार्रवाई करने की बात कही गई। प्रतिनिधियों ने कोविड-19 वैक्सीन, दवाई की पर्याप्त उपलब्धता, कोरोना के निर्धारित गाईडलाइन को अपने-अपने क्षेत्र में सख्ती से पालन कर जागरूक कराने की बात कही। जनप्रतिनिधियों एवं समाज प्रमुख ने टीकाकरण केंद्र की संख्या बढ़ाने तथा ब्लॉक स्तर पर कोविड हेल्पलाइन नंबर एवं नियंत्रण कक्ष स्थापित करने कहा गया। प्रतिनिधियों ने संक्रमित क्षेत्र में सेनीटाईज करने एवं मास्क की भी व्यवस्था कराए जाने पर जोर दिया गया। उन्होंने कोरोना के लक्षण युक्त व्यक्ति को टेस्टिंग कराने तथा पात्र हितग्राहियों को अधिक से अधिक टीकाकरण लगाने की बात कही।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुकरेजा ने सभी जनप्रतिनिधियों एवं समाज प्रमुखों से आग्रह किया कि हम सभी के प्रयास से ही कोरोना संक्रमण के चैन को तोड़ा जा सकता है, इसके लिए सभी को कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करना है। उन्होंने पुलिस विभाग की ओर से आश्वस्त किया की हम सभी सेवा करने एवं कोरोना से बचने जागरूकता फैलाने तत्पर है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पेट्रोलिंग बढ़ाई जाएगी। सभी को सहयोग करने की बात कही। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी लोग कमर कस लें, जागरूकता उत्पन्न करना है और सूरजपुर कोरोना मुक्त करना यही हमारा उद्देश्य है।
जिला पंचायत सीईओ राहुल देव ने सभी जनप्रतिनिधियों एवं समाज प्रमुखों को विश्वास दिलाया कि जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना के संक्रमण के रोकथाम एवं उसके फैलाव को रोकने के लिए निरंतर टेस्टिंग, टीकाकरण कार्य किया जा रहा है। उन्होनें कोरोना को रोकने एक्टीव सर्विलेंस के कार्य को प्राथमिकता से कराये जाने की बात कही। इसके लिए आप सभी सहयोग करें तथा सतर्कता, सावधानी के साथ कोराना के निर्धारित गाईडलाइन का पालन करें तथा अपने-अपने क्षेत्र नागरिकों को निरंतर जागरूक करते रहे तभी हम सभी मिलकर कोरोना से विजय प्राप्त करेंगे।












