
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंबस्तरब्रेकिंग न्यूज़
CG Breaking : सीआरपीएफ के जवानों ने 6 नक्सलियों को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ बरामद
बस्तर। नक्सल समस्या के समाधान के लिए छग सरकार के द्वारा बड़ा कदम उठाया जा रहा है इसी बीच बस्तर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है यहां सीआरपीएफ के जवानों ने 6 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। मामलें में पुलिस और सीआरपीएफ मिलकर जांच कर रही है।
सुरक्षा बलों ने जब उनसे पूछताछ की तब उन्होंने अपना नाम मुचाकी गंगा (32), मड़कम भीमा (27) और कमलू पोज्जा (20) बताया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों में से मुचाकी गंगा चेतना नाट्य मंडली का अध्यक्ष है और उस पर एक लाख रुपये का इनाम है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने घटनास्थल से एक टिफिन बम और नक्सलियों से विस्फोटक सामान बरामद किया।