
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंराज्यरायगढ़
छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए राहत की खबर, सरकार ने सिंचाई टैक्स की बकाया राशि और चालू मांग की राशि किया माफ
छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए राहत की खबर, सरकार ने सिंचाई टैक्स की बकाया राशि और चालू मांग की राशि किया माफ टी
रायपुर. कोरोना संकट में किसानों को राहत देने जल संसाधन विभाग ने बड़ा फैसला लिया है. छत्तीसगढ़ के सभी किसानों की सिंचाई टैक्स की बकाया राशि और चालू मांग राशि माफ़ करने घोषणा किया गया है. किसानों को रबी और खरीफ दोनों फसल के लिए सिंचाई टैक्स नहीं देना पड़ेगा. जल संसाधन विभाग के सचिव अविनाश चम्पावत के हस्ताक्षरित जारी आदेश में कहा गया है कि छत्तीसगढ़ के समस्त किसानों की 1 नवंबर 2018 से 30 जून 2020 तक की स्थिति में सिंचाई जल कर की बकाया राशि एवं वर्ष 2020 21 की चालू मांग राशि (खरीफ एवं रबी) को माफ करने की घोषणा करती है.
किसान नेता लल्लू सिंह नेतननगर पुसौर रायगढ़