
खरोरा नगर में जहाँ कोरोना महामारी टीकाकरण जागरूकता के लिए घर- घर पहुंचे खरोरा थाना प्रभारी नितेश सिंह ठाकुर , जहाँ बहुत से परिवार ऐसे है जिनको टीकाकरण के बारे में जानकारी ही नही था जहाँ पहुँच खरोरा थाना के प्रभारी ने टीकाकरण के बारे में बतायें और सामाजिक दूरी , मास्क लगने और बार बार हाथ धोने के लिए निवेदन किये जिससे लोगो ने टीकाकरण लगवाने के लिए तैयार हुए इस प्रकार से जागरूकता भी अति आवश्यक है क्योंकि जानकारी होते ही वो लोग अपना टीका लगवाने को तैयार हो गए । ऐसे जानकारी के अभाव में नही तो बहुत से लोग टीकाकरण से बच जायंगे , नगर में थाना प्रभारी का कार्य सरहनीय है जो इस प्रकार से अपने नगर में लोगो को जागरूकता के लिए समय निकल रहे है ।
खरोरा से लालजी वर्मा की रिपोर्ट……