
राज्यपाल के नाम से फर्जी अकाउंट, इस शहर से हो रहा था बड़ा खेल …
Fake account in the name of the governor राज्यपाल के नाम से फ़र्ज़ी अकाउंट का मामला सामने आया है जिसके बाद जानकारी सामने आई है कि यह महाराष्ट्र से चलाया जा रहा था। मामला हिमाचल प्रदेश का है जहां के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर के नाम पर फ़र्ज़ी इंस्टाग्राम अकाउंट चलाया जा रहा था। और इसका आईपी एड्रैस महाराष्ट्र का निकला है। इसका खुलासा शिमला के साइबर थाने की जांच के बाद हुआ है।
बताया जा रहा है कि साइबर ठगों ने फर्जी इंस्टाग्राम अकाऊंट बनाया था। फ़र्ज़ी अकाउंट की सूचना राज्यपाल अर्लेकर ने सोशल मीडिया पर सांझा की थी। ठग राज्यपाल का फ़र्ज़ी अकाऊंट बना कर लोगों से पैसों की मांग कर रहे थे। साइबर पुलिस ने तत्काल अकाऊंट ब्लॉक करवा दिया था। इस मामले पर सीआईडी के साइबर थाने ने कड़ा संज्ञान लिया था
साइबर थाने के पास सोशल मीडिया अकाऊंट हैक होने और फर्जी बनाए जाने की काफी शिकायतें आ रही हैं। इनमें वीआईपी और वीवीआईपी लोग भी शामिल हैं। शिकायतों पर कार्रवाई करने के लिए संबंधित अथॉरिटी के साथ पत्राचार किया जाता है। साइबर ठग नित नए हथकंडे अपना रहे हैं।