
कोरबा: सोयाबीन बड़ी से बनाई ताजमहल, शिक्षिका मधुलिका दुबे विभिन्न गतिविधियों से सीखा रही बच्चों को..
कोरबा :- कहते हैं कि मन में हौसला और उल्लास हो तो कोई भी कार्य असंभव नहीं होता, भले ही कोविड-19 से पूरा विश्व थर्राया था लेकिन कोरबा जिला के जिलाधीश श्रीमती किरण कौशल के निर्देशन एवं जिला शिक्षा अधिकारी सतीश पांडे के मार्गदर्शन में शिक्षकों के हौसले को सलाम भी है. जिन्होंने विषम परिस्थितियों के बाद भी अपने कर्तव्य को पुष्पित और सुगंधित किए. इसी कड़ी में विकासखंड करतला के पूर्व माध्यमिक शाला जमनीपाली की शिक्षिका श्रीमती मधुलिका दुबे के द्वारा अनेक प्रयास किए गए. ऑनलाइन क्लॉस के अलावा ऑफलाइन क्लास और रोचक वीडियो बनाकर बच्चों तक भेजने का कार्य तथा कोरोना योद्धा के रूप में कार्य जारी रहा .
छात्र छात्राओं एवं पालको से निरंतर संपर्क के अलावा कोरोना काल में जागरूकता सप्ताह तथा मास्क का वितरण के अलावा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया. बच्चों को ललित कला में कुछ नयापन सीखने को मिला. इसमें सोयाबीन बड़ी से ताजमहल, एवं मोर बनाना. उनसे छत्तीसगढ़ और भारत का नक्शा सजाना और विभिन्न कलात्मक आकृति बनाना है. चित्रकला तथा कागज का झूमर बनाना सिखाया गया. इससे बच्चों को बहुत लाभ हुआ. पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधि को सीखने का मौका मिला उनका उद्देश्य बच्चों को सरलतम रूप से ज्ञान प्रदान करना और उनके अंतर्निहित गुणों का विकास करना है. उनके द्वारा बालिका शिक्षा ,पर्यावरण सुरक्षा तथा नशा निवारण जैसे सामाजिक जागरूकता से संबंधित ललित कला का विकास छात्र-छात्राओं के अंदर किया गया.
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]