
Mahindra XUV 700 को टक्कर देने Maruti ला रही नई 7 सीटर SUV, मिलेगी 21km की माइलेज
SUV: भारत में इस समय 5 लाख रुपये से 15 लाख रुपये की कीमत में कई कारें मौजूद हैं। इस प्राइस सेगमेंट के ग्राहक भी सबसे ज्याद ही होते हैं, छोटी कार से लेकर बड़ी SUV/MPV तक सब आपको मिलेगा। बदलते समय के साथ अब लोगों की जरूरतें भी बदल गई हैं। अब लोग कार में सेफ्टी से साथ परफॉरमेंस भी देखता है और यही वजह है कि अब बड़ी कारों का दौर देखने को मिल रहा है। टोयोटा और इनोवा और महिंद्रा XUV 700 जैसी गाड़ियों के लिए ग्राहकों की संख्या में इजाफा साफ़ देखा जा सकता है। ये आराम, पावर और स्पेस के मामले में इन गाड़ियों का कोई तोड़ नहीं है। इस समय मारुति सुजुकी के पास XL6, Ertiga और ग्रैंड विटारा जैसी गाडियां मौजूद हैं लेकिन अभी भी जिस पावर और स्पेस की जरूरत ग्राहकों को है वो इन तीनों में देखने को नहीं मिलती है।
Innova HyCross पर बेस्ड होगी मारुति की नई SUV
इसी बात को ध्यान को में रखते हुए अब मारुति सुजुकी महिंद्रा XUV 700 को कड़ी टक्कर देने के लिए Innova HyCross बेस्ड नई SUV पर काम कर रही है। हाल ही में मारुति सुजुकी ने नई ग्रैंड विटारा को बाजार में उतारा था और इसके खरीदारों की लाइन काफ लम्बी है। इस समय यह मारुति सुजुकी की सबसे महंगी SUV है और इसकी कीमत 10.45 लाख रुपये से लेकर 19.49 लाख रुपये तक जाती है।
पावर और इंजन:
मीडिया रिपोर्ट्स के मुतबिक मारुति की नई SUV में भी Innova HyCross Hybrid वाला ही इंजन मिल सकता है, माइलेज उर परफॉरमेंस के लिहाज से यह इंजन काफी अच्छा साबित हो सकता है। नये मॉडल में 2.0L पेट्रोल इंजन मिल सकता है जोकि स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस होगा । ये इंजन CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आते हैं। माइलेज को लेकर दावा किया गया है की इस इंजन से 21.1 kmpl की माइलेज मिल सकती है।
स्पेस और फीचर्स:
फीचर्स की बात करें तो इसमें 10 इंच का फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। यह पैनोरमिक सनरूफ के साथ आती है। यह 7 सीटर ऑप्शन में आएगी और स्पेस काफी अच्छा होने की उम्मीद है। मारुति की यह नई SUV इस साल के अंत तक आ सकती है। वैसे मारुति सूजुकी ने इस नए मॉडल को लेकर कोई जानकारी नहीं है, यह रिपोर्ट सिर्फ मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर बेस्ड है।










