
India–US Relations: ट्रंप ने पीएम मोदी को बताया महान मित्र, व्यापार समझौते पर बनी सहमति
भारत-अमेरिका संबंध: पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप की बातचीत के बाद व्यापार, रक्षा और तकनीक में सहयोग बढ़ाने पर सहमति, टैरिफ में राहत की उम्मीद।
India–US Relations: पीएम मोदी से बातचीत के बाद ट्रंप ने भारत को बताया अहम रणनीतिक साझेदार
भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय संबंधों को लेकर एक बार फिर सकारात्मक संकेत सामने आए हैं। सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच हुई हालिया बातचीत में व्यापार, महत्वपूर्ण तकनीक, ऊर्जा, रक्षा और सुरक्षा जैसे अहम क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर व्यापक चर्चा हुई।
दोनों नेताओं ने साझा वैश्विक चुनौतियों से निपटने और समान हितों को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर काम करने पर सहमति जताई। साथ ही, सभी क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग के निरंतर मजबूत होने पर संतोष भी व्यक्त किया गया।
पीएम मोदी बोले – बातचीत सौहार्दपूर्ण और सकारात्मक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस वार्ता को “सौहार्दपूर्ण और सकारात्मक” बताया। उन्होंने कहा—
“हमने द्विपक्षीय संबंधों में हुई प्रगति की समीक्षा की और क्षेत्रीय व अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा की। भारत और अमेरिका वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए मिलकर काम करते रहेंगे।”
हालांकि, प्रधानमंत्री मोदी ने अपने आधिकारिक बयान में व्यापार संबंधों का सीधे तौर पर उल्लेख नहीं किया।
व्यापार समझौते से टैरिफ में राहत की उम्मीद
प्रस्तावित भारत–अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते से भारत को ट्रंप प्रशासन द्वारा भारतीय उत्पादों पर लगाए गए 50 प्रतिशत तक के भारी-भरकम टैरिफ से राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
गौरतलब है कि अगस्त महीने में अमेरिका ने भारतीय वस्तुओं पर टैरिफ बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया था, जिसमें रूसी कच्चे तेल की खरीद को लेकर 25 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क भी शामिल था।
हाल ही में हुई थी फोन पर बातचीत
बता दें कि पिछले सप्ताह राष्ट्रपति ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी के बीच फोन पर बातचीत हुई थी। इस दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय आर्थिक साझेदारी को गति देने के उपायों पर चर्चा की थी। यह वार्ता ऐसे समय हुई, जब भारत और अमेरिका के वार्ताकार प्रस्तावित व्यापार समझौते को लेकर दो दिन की बैठक पूरी कर चुके थे।
भारत इंडो-पैसिफिक में अहम साझेदार: ट्रंप
भारत में अमेरिकी दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत की सराहना की है। पोस्ट में कहा गया—
“भारत दुनिया की सबसे प्राचीन सभ्यताओं में से एक का घर है। यह एक अद्भुत देश है और इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में अमेरिका का एक महत्वपूर्ण रणनीतिक साझेदार है। हमें प्रधानमंत्री मोदी के रूप में एक महान मित्र मिला है।”
अमेरिकी राष्ट्रपति ने भी भारत को इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में अमेरिका का अहम रणनीतिक साझेदार बताया।









