गरियाबंद – बच्चे की तलाश में शहरी इलाके में पहुंची मादा तेंदुआ , लोगों में मची हड़कंप
बढ़ती गर्मी से अब जंगलों के पशु पानी की तलाश में शहरी इलाकों में आ रहे हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि गरियाबंद से 3 किलोमीटर दूर दो तेदुंए को देखा गया। ग्रामीणों ने बताया कि पेड़ पर दोनों तेंदुआ अपने बच्चों की तलाश के लिए आसपास घूम रही है जो भीड़ के लिए खतरनाक हो सकती है। तेदुंए को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लगी है। जिससे अनहोनी घटना की भी संभावना है। तेंदुओं को देखने के लिए काफी भीड़ इंकट्ठा हो गई है
मौके पर घटना स्थल पहुंची वन विभाग एवं पुलिस का अमला टीम ने दोनों तेंदुओं को पकड़ने का प्रयास कर रही है। वहीं बताया जा रहा है कि जिसे जगह तेंदुओं ने अपना डेरा जमाया है बता दे की उसके आसपास रोजगार गारंटी का काम चल रहा है।