
संयुक्त संचालक ने निरीक्षण में प्राचार्यों को लगाई फटकार
अम्बिकापुर / लोक शिक्षण सरगुजा संभाग के संयुक्त संचालक श्री के कुमार के द्वारा 26 फरवरी को सूरजपुर जिले के प्रेमनगर विकासखण्ड के विभिन्न विद्यालयों का आकास्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालयों के प्राचार्योें के लचर कार्य प्रणाली से विद्यालय में अव्यवस्था फैली हुई थी मातहत कर्मचारियों पर प्राचार्य का नियंत्रण नहीं पाया गया इसको देखते हुए संयुक्त संचालक ने प्राचार्यों को कड़ी फटकार लगाते हुए व्यवस्थाओं पर सुधार किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। इसके साथ ही राज्य शासन के द्वारा समय-समय पर जारी कोविड-19 के दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए विद्यालय का संचालन करने हेतु निर्देश दिए गए। कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं बोर्ड परीक्षा हेतु पृथक से अंग्रेजी, गणित, भौतिकी, रसायन, जीव विज्ञान का कक्षा संचालन करने तथा संका समाधान कराए जाने के निर्देश भी दिए गए । निरीक्षण के दौरान शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवनगर के व्याख्यता एलबी श्री विजेन्द्र कुमार सिंह, श्री विजय कुर्रे, श्री कुसनाथ पन्ना, शासकीय माध्यमिक शाला भुवनेश्वरपुर के शिक्षक श्री जे.के. जोल्हे, श्री बिहारी लाल साहू, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रेमनगर के सहायक शिक्षक श्री पिताम्बर सिंह पैकरा अनुपस्थित पाए गए वहीं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामानुजनगर के सहायक ग्रेड-03 श्री मोहन सिंह पोर्ते की उपस्थिति पंजी में सूरजपुर में शासकीय कार्य दर्शाया गया है।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]