Uncategorized

मोदी की अगुवाई में केंद्र सरकार के सफलतम 07 वर्ष पूर्ण होने पर पूर्व संसदीय सचिव प्रदेश उपाध्यक्ष लखन देवांगन ने कटघोरा विधानसभा में मास्क खाद्य सामग्री का किया वितरण

कोरबा/कटघोरा :- भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्र सरकार के शानदार 07 वर्ष पूरे होने पर भाजपा राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व आह्वान पर सेवा ही संगठन के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित किया गया कटघोरा विधानसभा अंतर्गत भिलाई बाजार मंडल के केसला भिलाई बाजार में कटघोरा के पूर्व विधायक भारतीय जनता पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन लखन देवांगन ने सेनेटाइजर व मास्क तथा बिस्किट व खाद्य सामग्री का वितरण किया साथ ही वैक्सीन लगवाने के लिए भी लोगों को जागरूक किए सेवा ही संगठन के तहत लखन देवांगन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे भारतवर्ष तेजी के साथ विकसित राष्ट्र की ओर अग्रसर हो रहा है जो कार्य 70 सालों में नहीं हुआ वह 7 वर्ष वर्ष में मोदी की अगुवाई में पूरा हुआ है मोदी की ऐतिहासिक देशहित में लिए गए निर्णय से लोगों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति विश्वास जागृत हुआ है यही वजह है कि देश के साथ विदेश नीति भी काम आई जो कोरोना महामारी में अनेक शक्तिशाली राष्ट्र भारत देश के साथ खड़ा हुआ है पिछले 7 सालों में सरकार ने बिजली स्वास्थ्य शिक्षा स्वच्छ पानी डिजिटलाइजेशन जैसे अनेक लोक कल्याणकारी योजनाएं प्रदान की निसंदेह सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के विचारधारा के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सफल 7 वर्ष पूरा होने जा रहा है इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष विनोद यादव जिला किसान मोर्चा सदस्य राजकुमार नामदेव पूर्व सरपंच बलराम ठाकुर भाजपा नेता दिनेश राठौर मीडिया प्रभारी छत्रपाल सिंह पूर्व सरपंच बलराम ठाकुर समय लाल किशन जायसवाल मंगलू राम सचिन राठौर भूपत राम बसंत महंत सहित अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

WhatsApp Image 2025-10-31 at 2.58.20 PM (1)
WhatsApp-Image-2025-10-31-at-2.41.35-PM-300x300
mantr
66071dc5-2d9e-4236-bea3-b3073018714b

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

प्रदेश ख़बर

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)
WhatsApp-Image-2025-09-23-at-1.09.26-PM-300x300
IMG-20250923-WA0360-300x300
WhatsApp-Image-2025-09-25-at-3.01.05-AM-300x298
BackgroundEraser_20250923_132554448-1-300x298
WhatsApp Image 2025-11-23 at 11.25.59 PM

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!