
बढ़ते मच्छरों का प्रकोप को रोकने नगर पंचायत विश्रामपुर हुआ सक्रिय
बढ़ते मच्छरों का प्रकोप को रोकने नगर पंचायत विश्रामपुर हुआ सक्रिय
गोपाल सिंह विद्रोही बिश्रामपुर-जानकारी के अनुसार नगर पंचायत अध्यक्ष आशीष यादव एवं वार्ड पार्षदों के पहल पर बारिश के मौसम में होने वाली बीमारियों से नगर वासियों के सुरक्षा एवं बचाव हेतु फॉगिंग मशीन चलाए जाने हेतु किया पहल। जिसपर सीएमओ ने जनप्रतिंधियो की मांग पर अपने मातहत कर्मचारियों को फागिग मशीन चलाने का निर्देशित किया साथ ही निकाय के सीएम ओ श्रीमती यूफ्रीसिया एक्का निकाय क्षेत्रांतर्गत फॉगिंग मशीन चलाये जाने के लिए स्वच्छता विभाग के टीम के साथ जिस पर स्वच्छता विभाग की टीम के साथ विभिन्न वार्डो में फॉगिंग का कार्य शुरू किया ।सीएमओ ने कहा कि वार्डो के लोगों को होने मौसमी बीमारियों से सुरक्षित रहे इस लिए समय समय पर यह अभियान चलता रहेगा आने वाले दिनों भी समय समय पर कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव कराया जाएगा साथ ही नगर वासियों से अपील की जाती हैं कि समय समय पर घरों में रखे कूलर का पानी की सफाई करे ताकि मच्छरों से निजात मिल सके। वार्डो में फॉगिंग के दौरान स्वच्छता प्रभारी अरबिंद यादव, रनदीप दास ,आकाश सिन्हा, आदिल सतीश साहू, शशि शर्मा अमर मिंज देव प्रसाद आदि लगे हुए है।