
16 जुआडियों से 27340 रु जप्त
16 जुआडियों से 27340 रु जप्त
बेमेतरा – थाना बेमेतरा, खम्हरिया एवं बेरला क्षेत्रांतर्गत बांधा के पास स्ट्रीट लाईट के नीचे विद्यानगर बेमेतरा, ग्राम अगरीखुर्द एवं दुध डेयरी के पास बिजली पोल के नीचे मावलीभाठा में आम जगह में कुछ लोग रूपये पैसे का दांव लगाकर काट पत्ती जुआ खेल रहे हैं की सुचना पर 7 नवंबर को थाना बेमेतरा, खम्हरिया एवं बेरला पुलिस टीम पहुच कर सुचना के अधार पर रेड कार्यवाही कर जुआडियों को पकड़ा गया। थाना थाना बेमेतरा, खम्हरिया एवं बेरला में कुल जुआ का 3 प्रकरण दर्ज कर 16 जुआडियों दिनेश वर्मा उम्र 41 साल, मलेश वर्मा उम्र 40 साल साकिनान वार्ड नं. 02 विद्यानगर बेमेतरा, गोविंदा तापडिया उम्र 34 साल साकिन वार्ड नं. 16 गस्ती चौक बेमेतरा जिला बेमेतरा, रोहित चंद्राकर उम्र 32 साल, टेकराम देवांगन उम्र 28 साल, दशरथ निषाद उम्र 40 साल, सियाराम निषाद उम्र 32 साल, प्रेमलाल निषाद उम्र 24 साल, दिनेश निषाद उम्र 28 साल साकीनान अगरीखुर्द थाना खम्हरिया जिला बेमेतरा, शोभित यादव उम्र 23 साल, प्रेमलाल देवांगन उम्र 25 साल, अजय साहू उम्र 25 साल, प्रदीप कुमार वर्मा उम्र 21 साल, बेनू साहू उम्र 42 साल, लक्की ठाकुर उम्र 21 साल, धनेश साहू उम्र 20 साल साकिनान मावलीभाठा थाना बेरला जिला बेमेतरा के विरूद्ध धारा 3 (2) छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषध) अधिनियम 2022 के तहत कार्यावाही की गई हैं। जुआडियों के पास एवं फड से कुल जुमला नगदी 27340 रूपये एवं 52 पत्ती तास को जप्त कर कार्यवाही किया गया हैैं। उक्त कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा, थाना बेरला प्रभारी निरीक्षक विवेक पाटले, थाना खम्हरिया प्रभारी उप निरीक्षक राकेश साहू, सउनि संतोष ध्रुर्वे, प्रधान आरक्षक सुखेलाल बंजारे एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।