
देवरबीजा पुलिस ने बाइक चोर को किया गिरफ्तार
बेमेतरा – प्रार्थी ईश्वर साहू उम्र 41 साल साकिन खम्हरिया चौकी देवरबीजा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 3 मार्च 2023 को दोपहर में अपने मोटर सायकल बजाज प्लेटिना क्रमांक सीजी 07 ए.एफ.-3417 में ग्राम खम्हरिया खार अपने खेत कृषि कार्य करने गया था और अपने मो. सा. को सिंघौरी खम्हरीया मेन रोड पर रोड किनारे खड़ा कर मोटर सायकल को लॉक करके अपने खेत में काम करने गया था। वापस आकर देखा तो प्लेटिना मो.सा. कमांक सी.जी. 07-ए.एफ. 3417 कीमती करीबन 30 हजार रूपये रोड किनारे नहीं था, जिसे अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर अपराध सदर धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। प्रकरण में माल मुल्जिम पता तलाश दौरान पता चला कि प्रकरण मे चोरी हुये मो.सा. को थाना परपोड़ी के द्वारा आरोपी सूरज कुमार कुर्रे पिता आशकरण कुर्रे उम्र 23 साल साकिन डुमर थाना नंदनी जिला दुर्ग के कब्जे से जप्त कर इस्तगासा कमांक 02/ 2023 धारा 41 (1+4) जाफौ. 379, 34 भादवि मे गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया हैं। उपरोक्त सूचना के आधार पर थाना परपोड़ी से प्रकरण से संबंधित दस्तावेज प्राप्त कर प्रकरण में संलग्न किया गया। इसी दौरान आरोपी जमानत पर रिहा हो जाने से एवं पता तलाश करने पर नहीं मिलने से लगातार पता तलाश किया जा रहा था कि आज 6 अगस्त को मुखबीर की सूचना पर आरोपी सूरज कुमार कुर्रे ग्राम डुमर थाना नंदनी जिला दुर्ग को अभिरक्षा में लेकर पुछताछ किये जाने पर उक्त अपराध घटित करना स्वीकार किया। प्रकरण में आरोपी सूरज कुमार कुर्रे पिता आशकरण कुर्रे उम्र 23 साल साकिन डुमर थाना नंदनी जिला दुर्ग को आज 6 अगस्त को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया। उपरोक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में पुलिस चौकी देवरबीजा प्रभारी सउनि सुभाष सिंह, प्रधान आरक्षक अनंत कोठारी, आरक्षक कैलाश पाटिल एवं अन्य स्टाफ का सराहनीय भुमिका रही।