Uncategorized

गुरुगोसाई डॉ. भानुप्रताप साहेब के कर कमलो से हुआ कबीर सामुदायिक भवन का भूमिपूजन

गुरुगोसाई डॉ. भानुप्रताप साहेब के कर कमलो से हुआ कबीर सामुदायिक भवन का भूमिपूजन

बेमेतरा – परम पूज्य गुरु गोसाई डां.भानुप्राप साहेब के मुख्य आतिथ्य एवं आशीष छाबड़ा विधायक बेमेतरा के अध्यक्षता में बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत देवरी में कबीर सामुदायिक भवन निर्माण कार्य 6.50 लाख रुपए एवं ग्राम कोसपातर कबीर सामुदायिक भवन निर्माण कार्य 5 लाख रुपए के विकास कार्य का भूमिपूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। विधायक श्री छाबड़ा ने कहा कि सद्गुरू कबीर साहब ने मानव जाति के कल्याण के लिए सत्य का मार्ग दिखाया और सद्मार्ग पर चलने के लिए लोगों को प्रेरित किया, सदगुरु कबीर साहब की अमृत वाणी आज भी साहित्य की अनमोल धरोहर हैं। सद्गुरु कबीर साहब समाज में फैले आडंबरों के सख्त विरोधी थे, उन्होंने लोगों के बीच से छूआछूत, जात पात जैसे कुरीतियों को मिटाने का प्रयास किया। उन्होंने अपने अमृत वाणी के माध्यम से समाज को एकता का संदेश दिया है, उनके अमृत वाणी मानव जाति को जीवन की नई प्रेरणा देते है, उन्होंने लोगों को एकता के सूत्र का पाठ पढ़ाया, हमें सद्गुरु कबीर साहब के अमृत वाणी वचनों को अपने जीवन में उतार कर मानव जीवन को सफल बनाना है, सत्संग के बिना हमारा ये मानव जीवन व्यर्थ हैं। श्री सद्गुरु कबीर साहब ने बताये हैं मानव जीवन के पांच सार हैं हरि भजन, साधु संगत, दया, दिन, उपकार जीवन में पांच अनमोल रत्न हैं। हरि भजन करना चाइये, सत्संग साधुओं का जहां भी होता हैं, जहाँ भी सच्चे साधु मिल जाए, उनसे ज्ञान की बाते सुन्ना चाहिए, दया, दिन उपकार, हर मानव में ये गुण होना चाहिए, तभी ये हमारा मानव जीवन सफल होगा। सद्गुरु कबीर साहब, पंथ श्री हुजूर प्रकाशमुनिनाम साहब, गुरुगोसाई डॉ.भानुप्रताप साहब की असीम कृपा, स्नेह, प्यार हमारे बेमेतरा क्षेत्रवासियों को मिलता आ रहा हैं। पंथ श्री हुजूर प्रकाशमुनिनाम साहब के बताये सत्य के मार्ग में चल के हम सभी को अपने मानव जीवन को सफल बनाना हैं, तभी हम सब का ये मानव जीवन सफल होगा। इस अवसर पर विजय पारख, तखत राम साहू, हीरादेवी वर्मा अध्यक्ष अध्यक्ष जनपद पंचायत बेरला, सच्चिदानद मिश्रा, शशिप्रभा गायकवाड़ सदस्य जिला पंचायत बेमेतरा, भारती साहू सरपंच, धनेस्वरी चंदेल सरपंच, इंदरचंद जैन, घासी वर्मा, मिथलेस वर्मा, दयासिंह वर्मा, राजा वर्मा, मौजीराम साहू, भागवत साहू, बल्लू साहू, देवशरण गोसाई, कुलेश्वर साहू, भगवानी साहू, पीलू साहू, तोरण साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहें।

WhatsApp Image 2025-10-31 at 2.58.20 PM (1)
WhatsApp-Image-2025-10-31-at-2.41.35-PM-300x300
Ashish Sinha

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.16.07 AM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.19.38 AM
WhatsApp Image 2025-08-06 at 11.20.46 PM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.25.37 AM

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!