
विधायक आशीष छाबड़ा महिला स्व सहायता समूह सम्मान समारोह में हुए शामिल
बेमेतरा – विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत शहर के स्वामी विवेकानन्द स्टेडियम में आयोजित महिला स्वसहायता समूह सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा शामिल हुए। सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ महतारी की तैल चित्र में माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किए। इस अवसर पर विधायक आशीष छाबड़ा ने संबोधित करते हुऐ कहा कि प्रदेश के यशश्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में महिलाओं के लिए स्वरोजगार हेतु अनेकों योजनाओं का सफल संचालन किया जा रहा हैं। राज्य सरकार की प्राथमिकता वाली महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरूवा, घुरूवा एवं बाड़ी योजना ग्रामीणों के लिए कई दृष्टि से अत्यंत उपयोगी साबित होकर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ कर सुराजी गांव की परिकल्पना को साकार कर रही हैं। राज्य शासन के मंशानुरूप गांव में स्थापित किए गए गौठान पशुधन के संरक्षण, संवर्धन, वर्मी कम्पोस्ट एवं कीटनाशक दवाईयों, गोबर पेंट आदि के निर्माण तथा शाक-सब्जी के उत्पादन जैसे अनेक आजीविकामूलक गतिविधियों के साथ-साथ ग्रामीणों को स्वरोजगार प्रदान करने का भी माध्यम बन गया हैं। उन्होंने सभी बिहान स्व सहायता समूह की सराहना करते हुए कहा कि स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा चार चिन्हारी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा हैं, आज इस योजना से जुड़कर महिलाएं घर की चार दीवारों से निकलकर अपने घर के खर्चाे में हाथ बंटा रही हैं, इससे उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी हो रही हैं। स्व सहायता समूहों द्वारा एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी नरवा, गरूवा, घुरूवा एवं बाड़ी का कार्य कर रहे हैं, लोगों की जिंदगी सवारने का कार्य कर रही हैं। योजना के माध्यम से महिलाओं को स्वावलंबी बनने का मौका मिला, राज्य सरकार ने गांव में इस प्रकार की व्यवस्था की हैं ताकि गांव के लोग रोजगार के लिए शहर न जा सकें। राज्य शासन ने छत्तीसगढ़ की संस्कृति, तीज त्यौहार एवं खानपान को सहेजने और संवारने का काम कर रही हैं। इस अवसर पर बंसी पटेल, शकुंतला मंगत साहू अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बेमेतरा, मनोज शर्मा, ललित विश्वकर्मा, भूपेन्द्र उपाध्यय, आशीष राम ठाकुर, राजू साहू, रवि मोटवानी, रीता पांडे, रूबी सलूजा, अरुणा पाण्डे, सीमा साहू, सरस्वती साहू, हेमिन यादव, बिमला निषाद, लक्ष्मी रंगारे, जितेंद्र ढीमर, ऋतिक तिवारी, दिलेस्वर साहू, सुनीता, समीर वर्मा सहित बड़ी संख्या में माता/बहनें उपस्थित रहें।