
घर का कचरा फेंकने को लेकर विवाद,शिकायत दर्ज
भिलाई। घर का कचरा फेंकने को लेकर उपजे विवाद के चलते युवती से उसके माता-पिता और भाई-बहन ने मिलकर पीटा है। सुबह 6 बजे उसकी बहन सुनैना शर्मा, मां ज्ञानमती शर्मा पिता रामरूप शर्मा और भाई अंकित ने हमारे घर के तरफ कचरा क्यो फेंकते हो कहते हुए एकराय होकर जान से मारने की धमकी दी और सुनैना एवं ज्ञानमती ने हाथ मुक्का, रामरूप ने डण्डा एवं अंकित ने पेचकस के पिछले हिस्से से मारपीट की है। पड़ोस के आशीष मांझी और सुंदर ने बीच-बचाव कर उन्हें मारपीट से अलग किया। चारों के खिलाफ धारा 294, 323, 34, 506बी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया गया है।
मारपीट से युवती के गाल, आंख के पास और गले में चोट आई है। घटना बाद युवती ने खुर्सीपार थाना पहुंच परिजनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरती निवासी एकता नगर जोन-2 केएलसी क्वाटर खुर्सीपार ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है।