
फोटोयुक्त निर्वाचक पुलिस व सुरक्षा कर्मियों के नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण
कोरिया /भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 1 जनवरी, 2024 के संदर्भ में संपन्न कराया जा रहा है। जिस संबंध में ऐसे सभी पुलिस/सुरक्षा कर्मी (जिनका मतदाता सूची में नाम उनकी पदस्थापना वाले जिले में नही है) उनसे फॉर्म-08 में शिफ्टिंग का आवेदन करनें या उनका नाम मतदाता सूची में नही जुडा हुआ है तो फॉर्म-06 में आवेदन कर मतदाता सूची में नाम जुडवाने के लिए 20 जनवरी 2024 को पुलिस लाइन, बैकुण्ठपुर में विशेष शिविर आयोजित की गयी है। शिविर में ऐसे सभी पुलिस सुरक्षा कर्मी जिनका मतदाता सूची में नाम उनकी पदस्थापना वाले जिले में नही है या मतदाता सूची में नाम नही जुडा है वे अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर नाम जुड़वा सकते हैं।