
चोरों ने एसपी एम आर आहिरे के बंगाल के पीछे स्थित क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी का मकान का ताला तोड़ कर पुलिस की नींद की हराम
चोरों ने एसपी एम आर आहिरे के बंगाल के पीछे स्थित क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी का मकान का ताला तोड़ कर पुलिस की नींद की हराम
गोपाल सिंह विद्रोही//प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़//विश्रामपुर सूरजपुर -चोरों ने सिलसिलेवार चोरी की वारदातो से दो कदम आगे बढ़ते हुए सूरजपुर पुलिस अधीक्षक एम आर आहिरे के विश्रामपुर स्थित बंगले की पीछे स्थित एसईसीएल विश्रामपुर के क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी अमरेंद्र नारायण सिंह की आवासीय क्वार्टर नंबर 2 बी 13 का ताला तोड़कर पुलिस को कड़ी चुनौती दी है। बताया जाता है कि एसईसीएल विश्रामपुर के क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी अमरेंद्र नारायण सिंह बीती रात अपनी पुत्री का दिल्ली में एडमिशन कराने के लिए गए हैं इसी दौरान रात्रि 3:45 बजे के करीब अज्ञात चोरों ने मकान के पीछे से प्रवेश कर अति कमजोर जाली व सीमेंट से बना पीछे का दरवाजा को बहुत आसानी से तोड़कर आवास में प्रवेश किया अंदर के कमरे का ताला तोड़ कर फिर अलमारी तोड़कर आराम से समानो को खंगाला परंतु चोरों का हाथ क्या लगा यह बताना मुश्किल है। इस संबंध में क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी अमरेंद्र नारायण सिंह से फोन से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि घर का सामान क्या-क्या गया है यह अभी बताना मुश्किल है। मैं दिल्ली में हूं लौटने के बाद ही कुछ बताने में खुद को समर्थ पाऊंगा , फिलहाल थाना प्रभारी टी आई ई अलरिक लकड़ा अपने पुलिस टीम के साथ आवास को दो बार निरीक्षण किया उनके हाथ महत्वपूर्ण सुराग मिला है तथा चोरों के पास बहुत जल्द पहुंचने वाले हैं।
चोरों ने इलेक्ट्रॉनिक सामानों को हाथ तक नहीं लगाया
इस संबंध में जांच पड़ताल में देखा गया है कि अज्ञात चोर दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया तथा घर के सामानों का तीतर बितर कर दिया। चोरों ने किन-किन सवालों को चोरी की है सुरक्षा अधिकारी के आने के बाद हीं पता चल पाएगा परंतु नजर डालने से पता चला है कि लैपटॉप ,स्मार्ट टीवी एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक समानो को चोरों ने हाथ तक नहीं लगाया है इससे स्पष्ट दृष्टिगोचर होता है कि चोरों द्वारा महंगी सामानों का तलाश की जा रही थी मामला जो भी हो सुरक्षा अधिकारी का आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी ।
बाइक सवार पेट्रोलिंग पार्टी को पीछे मुड़कर बार-बार क्यों देख रही थे?
क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी अमरेंद्र नारायण सिंह के सुने आवास को सुरक्षित देखने के लिए एसईसीएल के सुरक्षा कर्मचारी सौरव यादव, बलराम शर्मा शोभनाथ रात 1 बजे 2:30 बजे तथा 3:30 बजे पेट्रोलिंग करते हुए जा रहे थे इसी दौरान रास्ते में गेस्ट हाउस और रेस्ट हाउस के बीच बाइक सवार तालाब पारा के कुछ युवक पीछे मुड़कर इन्हें बार-बार देख रहे थे, अब यह युवक बार-बार क्यों देख रहे थे यह विचारणीय प्रश्न है । प्रश्न यह भी है कि बार-बार पीछे मुड कर देखने के बाद भी इन सुरक्षा कर्मचारियों ने उन्हें रोक कर क्यों नहीं पूछा इस पहलू को भी जांच की आवश्यकता है। बहरहाल क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी के कैंपस के अंदर चोरी करने वाले तीन युवक झाड़ी में बैठकर चोरी करने का अवसर का इंतजार कर रहे थे। जहां बैठे थे उस स्थान पर बैठने का निशान है । बैठे युवक लोगो का आवाजाही पर नजर रख रहे थे तो कुछ दरवाजा तोड़ने और अंदर ने अलमारी तोड़ कर महंगे सामानों का तलाश कर रहे थे । बहरहाल मामला जो भी हो चोरों ने एक बार पुनः एसपी बंगले के पीछे क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी के आवास का ताला तोड़कर पुलिस को कड़ी चुनौती दी है इस चुनौती को पुलिस को स्वीकार करते हुए उन्हें हर हाल में पकड़ना होगा।