
*भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ रायपुर द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन **
आदरणीय श्री सुरेश शुक्ला जी जिला मुख्य आयुक्त भारत स्काउट्स एवं गाइडस जिला रायपुर एवं श्री अशोक नारायण बंजारा जी जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर एवं जिला आयुक्त स्काउट रायपुर के मार्गदर्शन एवं अगवाई में पूरे रायपुर जिला के सभी विद्यालयों में संचालित दल के स्काउट गाइड रोवर रेंजर एवं प्रभारी के माध्यम से वृहद वृक्षारोपण हेतु ऑनलाइन कार्ययोजना बनाया गया जिसमें पौधरोपण कर उनका देखकर महावर रिपोर्टिंग सब कुछ करने हेतु अपने घर में अपने द्वारा चयनित स्थान पर एक पौधा जून माह में रोपित कर सेल्फी भेजने का कार्यक्रम रखा गया जिसमें 17 जून 2021 तक 218 प्रतिभागियों ने पौधे रोपित करते हुए सेल्फी लेकर फोटो भेजे हैं उनकी अनोखी पहल से पर्यावरण संतुलित होगी और ऑक्सीजन की जो किल्लत वर्तमान परिवेश में थी वह भविष्य में नहीं पड़ेगा













