
साजा पुलिस ने एक सटोरिये पर कार्यवाही कर 1200 रूपये एवं सट्टा-पट्टी किया जप्त
बेमेतरा – आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर, पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, गांजा, नशीली पदार्थो, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, बाउंड ओवर, गुंडा बदमाशों, फरार स्थायी वारंटियो, सामाजिक सौहार्द बिगाडने वालों, यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों तथा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही लगातार की जा रही हैं। जिसके तहत आज 25 सितंबर को थाना साजा क्षेत्रांतर्गत वार्ड नंबर 13 कोदवा में आमजगह पर विभिन्न नम्बरों पर रूपये पैसो का दांव लगाकर सट्टा-पट्टी लिख रहा हैं की सुचना पर थाना साजा पुलिस स्टाफ पहुच कर सूचना के अधार पर रेड कार्यवाही कर आरोपी को विभिन्न नम्बरों पर रूपये पैसो का दांव लगाकर सट्टा-पट्टी लिखते पकडे गया। थाना साजा में जुआ सट्टा का 1 प्रकरण दर्ज कर 1 आरोपी गोपाल बंजारे पिता स्वं. देवाली बंजारे उम्र 32 साल साकिन कोदवा थाना साजा जिला बेमेतरा के विरूद्ध धारा 6 छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषध) अधिनियम 2022 के तहत कार्यावाही की गई हैं। आरोपी के पास से कुल जुमला नगदी रकम 1200 रूपये एवं सट्टा-पट्टी जप्त कर वैधानिक कार्यवाही किया गया हैं। उक्त कार्यवाही में थाना साजा प्रभारी निरीक्षक मुकेश यादव एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।