
CM Sai Visit South Korea: सीएम साय ने की ATCA के चेयरमैन से मुलाकात, दिया छत्तीसगढ़ आने का आमंत्रण
रायपुर। सीएम विष्णुदेव साय इन दिनों विदेश दौरे पर हैं। यहां उन्होंने ने आज सियोल में निवेशक गोलमेज बैठकों में शामिल होकर सियोल इन्वेस्टर्स से मुलाकात की। साथ ही सियोल में ATCA (एडवांस्ड टेक्नोलॉजी सेंटर एसोसिएशन) के चेयरमैन से विशेष मुलाकात की। जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर भी शेयर की है।एक्स में पोस्ट करते हुए सीएम साय ने लिखा कि, ‘सियोल में ATCA (एडवांस्ड टेक्नोलॉजी सेंटर एसोसिएशन) के चेयरमैन ली जे जेंग और वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात हुई। आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स, सेमीकंडक्टर, फार्मा और टेक्सटाइल के क्षेत्र की 60 से अधिक कंपनियों का यह बड़ा नेटवर्क है। मैंने उन्हें भारत दौरे के दौरान छत्तीसगढ़ आने और हमारी निवेशक-अनुकूल नीति के अंतर्गत निवेश, सहयोग के अवसरों पर चर्चा करने हेतु आमंत्रित किया।’
CM Sai Visit South Korea: ATCA ने छत्तीसगढ़ की कंपनियों के साथ B2B साझेदारी में रुचि दिखाई है। आईआईटी, आईआईएम, एनआईटी और एम्स जैसे संस्थानों की उपस्थिति से राज्य में विश्वस्तरीय प्रतिभा उपलब्ध है। साथ ही, हमारी ‘प्लग एंड प्ले’ सुविधा और मजबूत लॉजिस्टिक नेटवर्क छत्तीसगढ़ को ATCA के रिसर्च, डेवलपमेंट और भारत में विस्तार के लिए एक अनुकूल केंद्र बनाते हैं।