
साले ने जीजा को मार डाला, पत्नी को लेने गया था ससुराल, तभी की जमकर पिटाई….
जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर में पत्नी को लाने गये पति की ससुराल में हत्या कर दी गई। आरोपी साले ने घर आये जीजा से विवाद किया और फिर मारपीट करते हुये उसके पेट पर एक जोरदार लात मार दी। दर्द से कराहते हुये युवक अपने घर पहुंचा और फिर कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।
दरअसल, थाना सिटी कोतवाली के लोखंडी निवासी मृतक रामसाय राम दिनाक 16 अगस्त को पत्नी के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। महिला नाराज होकर अपने ग्राम लोखंडी के ही बस्ती बनडीपा स्थित मायके चली गई थी। 21 अगस्त की रात में रामसाय राम अपनी पत्नी को लेने उसके मायके बनडीपा लोखंडी गया था। रात करीब 11 बजे ससुराल से वापस अपने घर लौटा और परिजनों को बताया कि उसकी पत्नी के मायके में उसका साला सत्यम राम ने बहन को तुम्हारे साथ नहीं भेजूंगा कहते हुए वाद विवाद किया। गुस्से में आरोपी साले ने रामसाय राम के पेट पर जोरदार लात मार दिया, जिससे उसके पेट में तेज दर्द हो रहा है। 22 अगस्त की शाम 4 बजे दर्द से कराहते युवक की मौत हो गई।
अंतड़ी फट जाने से मौत
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने तत्काल मर्ग कायम कर शव का पंचनामा किया। साथ ही शव का पोस्टमार्टम कराया गया। डॉक्टर के द्वारा शॉर्ट रिपोर्ट में मृत्यु का कारण पेट में लगी चोट के कारण अंतड़ी फट जाने से होना बताये। पुलिस के द्वारा थाना सिटी कोतवाली जशपुर में हत्या के लिए आरोपी सत्यम राम उम्र 25 वर्ष के विरुद्ध बी एन एस की धारा 103 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया।
मामले में पुलिस के द्वारा कार्रवाई करते हुए आरोपी सत्यम राम को हिरासत में लिया गया। आरोपी सत्यम राम के द्वारा अपराध स्वीकार करने पर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
मामले की कार्रवाई व आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली जशपुर निरीक्षक आशीष तिवारी, सहायक उप निरीक्षक जय सिंह मिर्रे, आरक्षक विनोद तिर्की व रामप्रताप यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि सिटी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लोखंडी में, हुई हत्या के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।