
अंबिकापुर में कलेक्टर जनदर्शन अब प्रत्येक मंगलवार, दोपहर 11:00 बजे होगा आयोजित
अंबिकापुर जिले में कलेक्टर जनदर्शन कार्यक्रम अब हर मंगलवार को दोपहर 11 बजे जिला कलेक्टरेट में आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर अजीत वसंत ने व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए हैं।
अंबिकापुर, 28 दिसंबर 2025/जिले के आम नागरिकों की समस्याओं के त्वरित निराकरण के उद्देश्य से आयोजित होने वाले कलेक्टर जनदर्शन कार्यक्रम के दिन में परिवर्तन किया गया है। अब प्रत्येक सप्ताह के सोमवार को आयोजित होने वाला कलेक्टर जनदर्शन, आगामी सप्ताह से प्रत्येक मंगलवार को दोपहर 11:00 बजे जिला कलेक्टरेट कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित किया जाएगा।
इस संबंध में कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि जनदर्शन कार्यक्रम में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले आमजनों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए इस नई व्यवस्था की जानकारी का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाए।
कलेक्टर ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में जनदर्शन की नई समय-सारिणी की सूचना समय पर आम नागरिकों तक पहुंचाएं, ताकि लोग सही दिन और समय पर अपनी समस्याएं लेकर जनदर्शन में उपस्थित हो सकें।
प्रशासन का मानना है कि इस बदलाव से जनदर्शन कार्यक्रम और अधिक व्यवस्थित, सुचारू एवं जनोपयोगी बनेगा तथा आम जनता को अपनी समस्याएं सीधे जिला प्रशासन के समक्ष रखने में सुविधा होगी।












