गरियाबंद : नवीन ग्राम पंचायत भुंजियामुड़ा, डोंगरीगांव एवं ओंड़ में नवीन शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन हेतु 28 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित
रिपोर्ट-हेमलाल नागेश/गरियाबंद
गरियाबंद 11 अगस्त 2021
गरियाबंद अनुविभाग अंतर्गत पंचायतों के परिसीमन उपरांत नवीन ग्राम पंचायतों का गठन किया गया है। प्रावधान के अनुसार गरियाबंद अनुविभाग के ग्राम पंचायत भुंजियामुड़ा, डोंगरीगांव तथा ओड़ में छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली के दिशा निर्देशों के तहत उक्त तीनों ग्राम पंचायतों में नवीन शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन हेतु महिला स्वसहायता समूह, ग्राम पंचायत, वन सेवा सहकारी समिति, उपभोक्ता भण्डार एवं आदिम जाति सेवा सहकारी समिति से निर्धारित प्रपत्र में 28 अगस्त 2021 शाम 5 बजे तक कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) गरियाबंद में निर्धारित प्रारूप में प्रस्तुत कर सकते हैं। आवेदन पत्र का प्रारूप कार्यालय से प्राप्त कर सकते है। शासकीय उचित मूल्य की दुकानों का आबंटन ऐसे महिला स्व सहायता समूह, वन सुरक्षा समिति, अन्य सहकारी समिति, राज्य सरकार द्वारा विर्निदिष्ट उपक्रम को किया जायेगा, जिनका पंजीयन आवेदन पत्र प्राप्त होने की तारीख के कम से कम 3 माह पूर्व पंजीकृत एवं निरंतर कार्यरत हो तथा जिसे सामाजिक, आर्थिक क्षेत्र में कार्य करने का अनुभव हो। साथ ही समिति का बचत बैंक खाता संचालन, छः माह का लेन-देन का विवरण तथा सहमति संबंधी प्रस्ताव संलग्न हो। राशन दुकान निजी व्यक्ति को आबंटित नहीं की जायेगी। इसके अलावा शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन हेतु समूह/समिति का सहमति सहित प्रस्ताव एवं समिति के सदस्यों की सूची संलग्न करना होगा।