
गरियाबंद-देवभोग में पशुधन विकास विभाग गरियाबंद द्वारा जिला स्तरीय शिविर का किया गया आयोजन।
भूपेन्द्र कुमार साहू गरियाबंद देवभोग में पशुधन विकास विभाग गरियाबंद द्वारा जिला स्तरीय शिविर का किया गया आयोजन।
गरियाबंद-पशुधन विकास विभाग गरियाबंद द्वारा देवभोग मंडी परिसर में जिला स्तरीय पशुधन एवं कुक्कुट प्रदर्शनी शिविर का आयोजन किया गया।
नेशनल लाइव स्टाक मिशन योजना के तहत जिला स्तरीय पशुधन एवं कुक्कुट शिविर में पशुपालकों का उत्साहवर्धन करने छत्तीसगढ़ राज्य गौसेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास देवभोग पहूंचे।
आयोजन के मुख्य अतिथि महंत रामसुंदर दास के साथ अनंत महिमा शक्ति सागर गो सेवा केंद्र कांडसर के संचालक बाबा उदयनाथ , सिरकट्टी आश्रम कुटेना गोशाला के संचालक गोवर्धन शरण व्यास , जिला कांग्रेस कमेटी गरियाबंद के उपाध्यक्ष सुखचंद बेसरा ,जनपद पंचायत देवभोग के अध्यक्ष नेहा सिंघल , गरियाबंद जिला पंचायत सदस्य धनमती यादव,देवभोग जनपद पंचायत सदस्य अस्लम मेमन , मीना वैष्णव, दर्शन सोनी, उपस्थित रहे।
महंत रामसुंदर दास ने सभा को संबोधित करते हुए कहा राज्य की भूपेश सरकार गाय की गोबर खरीदने वाला विश्व का पहला सरकार बताया।
संपूर्ण ब्यवस्था की गारंटी देने पर 50 गायों के लिए भी गोशाला की अनुमति देने की बात कही।
महंत ने कहा कि प्रदेश की सर्वाधिक 13 गोशाला इसी गरियाबंद जिले में मौजूद है।
कार्यक्रम में क्षेत्र भर के सैकड़ों पशुपालक विभिन्न नस्लों के गौवंश ,के अलावा मुर्गी,बकरी ,भेड़ लेकर पहूंचे थे।
पशुपालकों को गौसेवा आयोग अध्यक्ष एवं सदस्यों ने पुरस्कार भेंट कर उत्साहवर्धन किया।
इस समय विभाग के उप संचालक डा. डी.एस. धुव्र,
शल्यचिकित्सक सुधीर पंचभेई,
आर.एन. शर्मा, एसडीएम टी आर देवांगन,एवं देवभोग पशु चिकित्सक बी के साहू प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
इस अवसर पर देवभोग-मैनपुर के प्रशिक्षित गौसेवक संघ ने गौसेवा आयोग अध्यक्ष को छत्तीसगढ़ प्रशिक्षित गौसेवकों को निश्चित मानदेय दिलाने बाबत आवेदन पत्र सौंपा।
इस आवेदन पत्र में उल्लेख किया है कि छत्तीसगढ़ प्रशिक्षित गौसेवक संघ पिछले 20 वर्षों से पशुपालकों के पशुओं का बधियाकरण ,टिकाकरण, प्राथमिक उपचार निस्वार्थ भाव से काम करते आ रहे हैं।
शासन के द्वारा 2005 को तत्कालीन पशुपालन मंत्री श्री ननकी राम कंवर (भाजपा सरकार ) के द्वारा 1250 रु. मानदेय दिए जाने की घोषणा की गई थी तथा वर्तमान सरकार के द्वारा चुनावी घोषणा पत्र में निश्चित मानदेय देने की घोषणा की गई थी परंतु अभी तक 03 वर्ष हो गया घोषणा पुरा नहीं हूई।
जिसके कारण समस्त छत्तीसगढ़ गौसेवक संघ देवभोग-मैनपुर ने छत्तीसगढ़ गौसेवा आयोग अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास को आवेदन पत्र प्रस्तुत कर निश्चित मानदेय दिलाने का निवेदन किया ।