
बालोद : विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2022 के तहत् जुड़ने वाले नए मतदाताओं के लिए लकी ड्रा जीतने का सुनहरा अवसर
बालोद : विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2022 के तहत् जुड़ने वाले नए मतदाताओं के लिए लकी ड्रा जीतने का सुनहरा अवसर
बालोद, 26 नवम्बर 2021भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 01 जनवरी 2022 कार्यक्रम जारी है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमित श्रीवास्तव ने बताया कि 01 नवम्बर 2021 से शुरू विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान फाॅर्म 6 भरकर अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाने वाले नए मतदाताओं के लिए लकी ड्रा निकाला जाएगा। लकी ड्रा नए मतदाताओं के रजिस्ट्रेशन नम्बर को आधार मानकर निकाला जाएगा। लकी ड्रा राज्य स्तर पर निकाला जाएगा। प्रत्येक जिले से एक नए मतदाता का लकी ड्रा में चयन किया जाएगा तथा चयनित मतदाता को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस विशेष अभियान का हिस्सा बनिए, निकटतम मतदान केन्द्र पर या आनलाइन फार्म-6 भरिए, नए मतदाता बनिए। लकी ड्रा प्रतियोगिता में विजेता बनने का सम्मान प्राप्त कीजिए।












