
हुड़दंगियों पर रंग की जगह डंडा की होगी बारिश
आज होलिका दहन कल मनाई जाएगी होली
होली सामग्रियों की खरीदार नहीं
रिपोर्टर बिश्रामपुर कोविड-19 का बढ़ते दुष्प्रभाव के बीच में पड़ी होली पर धारा 144 का उल्लंघन करते हुए हुड़दंग मचाने वाले युवकों पर रंग वर्षा की जगह दंड वर्षा होने की चेतावनी पुलिस ने दी है।
जानकारी के अनुसार सूरजपुर पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा के निर्देश पर जिले के समस्त थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारियों को कोरोना वायरस के बीच शांति भंग करने वाले उदंड हुड़दंगी युवकों पर नजर रखने एवं कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया है। निर्देश पर विश्रामपुर ,जयनगर ,करंजी , लटोरीपुलिस ने कोयलांचल क्षेत्र के विभिन्न व्यस्ततम चौक चौराहों पर पुलिस तैनाती केंद्र स्थापित की है साथ ही हुड़दंग मचाने वाले शरारती तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करने का भी व्यवस्था की है ।पुलिस जगह-जगह तैनात रहेगी ।उल्लेखनीय है कि जिले में धारा 144 पहले से ही लागू की गई है ताकि लोग समूह में एकत्रित ना हो सके। कोयलांचल में कोरोना बढ़ता आंकड़ा देख प्रशासन कोई ढिलाई अपने स्तर से करना नहीं चाह रही है। थाना प्रभारी सुभाष हुजूर ने लोगों से अपील की है कि वह सुखी होली अपने घरों में ही परिजनों के बीच में खेलें। इष्ट मित्रों को मोबाइल से संदेश प्रेषित करें। जान जोखिम में ना डालें, सामाजिक दूरी बनाए,हाथो को सैनिटाइज करें मास्क का अवश्य उपयोग करें। पुलिस ने आज पूरे नगर में मार्च पास्ट किया तो वही नगर के विभिन्न चौक पर आयोजित सामूहिक होलिका दहन से पूर्व होलिका की पूजा अर्चना महिलाओं ने की । इस बार भी होली से लेकर उत्साह नहीं देखा जा रहा है। होली बिक्री के लिए दुकानदारों ने दुकानें लगाई है परंतु ग्राहकी नहीं देखी जा रही है।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]