Uncategorized

पुलिस ने वृद्धजनों में गर्म वस्त्र का वितरण एवम मूकबधिरबच्चो को पर्यटन स्थल घुमा कर मनाया नया साल

पुलिस ने वृद्धजनों में गर्म वस्त्र का वितरण एवम मूकबधिरबच्चो को पर्यटन स्थल घुमा कर मनाया नया साल

a41ad136-ab8e-4a7d-bf81-1a6289a5f83f
ea5259c3-fb22-4da0-b043-71ce01a6842e

गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख सीजी बिश्रामपुर – पुलिस ने वरिष्ठ नागरिकों के साथ मनाया नववर्ष इन्हे कंबल बांटे मुकवाधारी बच्चो को समलेश्वर महामाया पर्यटन स्थल का भ्रमण कराया

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

जानकारी के अनुसार पुलिस ने नए साल के अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों के साथ नूतन वर्ष मानते हुए इनके बीच गर्म कपड़े व कम्बल वितरण किया, यह सिलसिला यहीं नहीं रूका बल्कि मूक बधिर छात्र-छात्राओं को पर्यटन स्थल का भ्रमण और बोटिंग की सैर भी कराया। पुलिस अपने कर्तव्य निर्वहन के साथ ही इनके साथ नववर्ष की खुशियां भी बांटी है।
य़ह पढ़े :- राज मार्ग 43 पर इनोवा कार ट्रक में जबर्दस्त टक्कर कार के परखच्चे उड़े पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के मार्गदर्शन में वरिष्ठ नागरिकों को पुलिस के सीधे सम्पर्क में लाने, सुरक्षा, देखभाल एवं उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए समर्पण अभियान चलाया जा रहा है। इसी परिपेक्ष्य में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस ने नववर्ष वरिष्ठ नागरिकों के साथ मनाया है। थाना-चौकी के पुलिस अधिकारी-कर्मचारी नये साल पर बुजुर्गो के घरों पर पहुंचकर उन्हें नववर्ष की शुभकामनाएं दी और ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े और कम्बल प्रदाय किए, इस दौरान उनसे चर्चा कर उनका कुशलक्षेम जाना और कहा कि पुलिस सदैव आपकी समस्याओं के निराकरण एवं सुरक्षा के लिए तत्पर है किसी प्रकार की समस्या पर जरूर अवगत कराए।
य़ह पढ़े :- के नये वेरिएंट ओमिक्रान से बचाव के लिए दिशा निर्देश जारी
पुलिस ने विश्रामपुर स्थित ज्ञानोदय मूकबधिर विद्यालय के छात्र-छात्राओं को नववर्ष पर केनापारा स्थित पर्यटन स्थल का भ्रमण कराया साथ ही उन्हें बोटिंग की सैर भी कराया। नववर्ष पर पुलिस की इस पहल पर मूक-बधिर छात्र-छात्राओं के चेहरे पर प्रसन्नता की लहर साफ देखी गई।

gopalsingh

8d301e24-97a9-47aa-8f58-7fd7a1dfb1c6 (2)
e0c3a8bf-750d-4709-abcd-75615677327f

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!