
खुलेआम कोरोना रोकथाम के लिए शासन की गाइडलाइन की धज्जियां उड़ा रहे
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख सीजी कोयलांचल बिश्रमपुर सहित जिला में करोना की तीसरी लहर लोग शासन के गाइड लाइन को दिखा रहे है ठेंगा बिश्रामपुर मे 70 संक्रमित कॉलरी कर्मी सूरजपुर जिला में 4 प्रतिशत केश बिश्रामपुर कोयलांचल में लगातार तीसरी लहर का प्रकोप साफ दिखाई दे रहा है परंतु लोग मास्क लगाना ,सामाजिक दूरी का पालन करना सैनिटाइजर का उपयोग करना आदि भूल गए है । सप्ताहिक बाजारों में लगातार भीड़ बढ़ रही है ।प्रशासन भी इस ओर ध्यान देना बंद कर दिया है।
जानकारी के अनुसार बीते कल से करोना की तीसरी लहर को लेकर सूरजपुर जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए नाईट कर्फ्यू लगा दी है ।रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक पूरे जिले में कर्फ्यू लगा है परंतु डे कर्फ्यू नहीं लगने से आमजन खुलेआम कोरोना रोकथाम के लिए शासन की गाइडलाइन की धज्जियां उड़ा रहे हैं। क्षेत्र के सप्ताहिक बाजार विश्रामपुर हो या सप्ताहिक बाजार जयनगर या दैनिक बाजार हर जगह लोग शासन की गाइडलाइन को ठेंगा दिखा रहे है आलम यह है कि इन बाजारों में जबरदस्त भीड़ लग रही है जिन्हें कोई रोकने टोकने वाला नहीं है ,जबकि अब तक जिले में 4% की दर से करोना संक्रमण का शिकार लोग हो रहे हैं केवल एसईसीएल बिश्रामपुर में ही कार्यरत 70 कर्मचारी हैं कोरोना से संक्रमित है जिन्हें घर में ही क्वॉरेंटाइन किया गया है ।इसके बावजूद लोग तीसरी लहर को मजाक बनाकर रख दिया है । एका दूका को छोड़कर किसी भी व्यक्ति चेहरे पर मास्क नही दिख रहा है लोग सकता शासन के गाइड लाइन को मजाक बना रखा है । जिला प्रशासन को चाहिए कि करोना के तीसरी लहर से बचने के लिए गाइडलाइन के साथ-साथ उसे पालन करने की व्यवस्था कड़े तौर पर करें ताकि जिले के लोग करोना संक्रमण व वेरिएंट ओमिक्रोन का समय से पूर्व बचाव किया जा सके।
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना से साकार हुआ नितिन का उद्यमी बनने का सपना