
अपराधताजा ख़बरेंदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य
दिमासा नेशनल लिबरेशन आर्मी (DNLA) के 52 कैडर आत्मसमर्पण किया।
दिमासा नेशनल लिबरेशन आर्मी (DNLA) के 52 कैडर आत्मसमर्पण किया:पुष्पराज सिंह, SP कार्बी आंगलोंग(असम)
आज दिमासा नेशनल लिबरेशन आर्मी (DNLA) के 52 कैडर मुख्यधारा में शामिल हुए हैं। कुछ हथियार भी मिले हैं। अब DNLA का आत्मसमर्पण कार्य संपन्न हो गया है। जब तक सरकार की तरफ से इनको सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई जाती तब तक इन्हें कैंप में रखा जाएगा:
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना अंतर्गत जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक संपन्न