
श्री श्याम खाटू जी सकिर्तन महोत्सव का 26वां महोत्सव की धूम
श्री श्याम खाटू जी सकिर्तन महोत्सव का 26वां महोत्सव की धूम
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख सीजी दो दिवसीय श्री श्याम महोत्सव सकिर्तन का आयोजन श्याम भक्त बिश्रामपुर द्वारा आयोजित किया गया है जिसमे विविध धार्मिक आयोजन अयोजित है। प्रतिवर्षानुसा इस वर्ष भी अग्रसेन भवन से शोभायात्रा निकली जो गाजे बाजे के साथ नगर भ्रमण करते हुए दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर पहुंची।इस शोभा यात्रा में मोर छड़ी नृत्य बाहरी कलाकारों की प्रस्तुति देखती ही बन रही थी । इन कलाकारों के साथ अग्र बंधु की नर नारियों ने भारतीय लिबास में खूब नृत्य किया ।भगवान श्रीकृष्ण राधारानी गोपियों की जीवंत भेष भूषा में कलाकारों ने अपनी प्रसूति से लोगो का मन मोह लिया।महिलाओं की उपस्थिति में पुरुषो की उपस्थिति नगण्य रही ।श्याम मंडल विश्रामपुर के हरिओम अग्रवाल,ललित गोयल,मनोज अग्रवाल आदि के मार्गदर्शन में श्याम भक्त व्यवस्था में लगे हुए है।
Ambikapur News : संगीतकार बप्पी लाहिरी को तुलसी साहित्य समिति ने दी श्रद्धांजलि………..
तुमड़ीबोड़ और तिलईरवार सिंचाई जलाशय को मछली पालन के लिए पट्टे पर देने 23 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित।