
केएस ईश्वरप्पा के ‘लाल किले पर लहराएगा भगवा’ बयान पर विधानसभा में हंगामा, कांग्रेस ने तिरंगा लेकर किया विरोध-प्रदर्शन
कर्नाटक: केएस ईश्वरप्पा के ‘लाल किले पर लहराएगा भगवा’ बयान पर विधानसभा में हंगामा, कांग्रेस ने तिरंगा लेकर किया विरोध-प्रदर्शन
सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने सदन के वेल में राष्ट्रीय ध्वज का प्रयोग किया है. एक ध्वज कोड है, इसका उपयोग कैसे करना है, इसका उपयोग कहां करना है. हमें इसका सम्मान के साथ उपयोग करना होगा. कांग्रेस ने फ्लैग कोड का उल्लंघन किया है.
They've used National Flag in Well of the House. There's a flag code, how it has to be used, where it has to be used. We've to use it with respect. Congress has violated the Flag code. People are watching it. Congress failed to act as a responsible opposition party: Karnataka CM https://t.co/9MieOc0ZbE pic.twitter.com/gn5qG7Xwof
— ANI (@ANI) February 16, 2022
केएस ईश्वरप्पा (KS Eshwarappa) के इस्तीफे की मांग को लेकर कांग्रेस नेताओं ने आज कर्नाटक विधानसभा (Karnataka Assembly) में राष्ट्रीय ध्वज (National Flag) पकड़कर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं, सदन में सीएम बसवराज बोम्मई (CM Basavaraj Bommai) ने कहा कि कांग्रेस द्वारा ध्वज संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है क्योंकि वह सदन में राष्ट्रीय ध्वज का विरोध प्रतीक के रूप में उपयोग कर रही है. सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने सदन के वेल में राष्ट्रीय ध्वज का प्रयोग किया है. एक ध्वज कोड है, इसका उपयोग कैसे करना है, इसका उपयोग कहां करना है. हमें इसका सम्मान के साथ उपयोग करना होगा. कांग्रेस ने फ्लैग कोड का उल्लंघन किया है. लोग इसे देख रहे हैं. कांग्रेस एक जिम्मेदार विपक्षी दल के रूप में कार्य करने में विफल रही.
बता दें कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता और कर्नाटक के ग्रामीण विकास और पंचायत राज मंत्री केएस ईश्वरप्पा ने बुधवार को बड़ा बयान दिया. उन्होंने दावा किया कि भगवा झंडा भविष्य में राष्ट्रीय ध्वज बन सकता है. इसे लेकर कर्नाटक विधानसभा में कांग्रेस ने जमकर हंगामा किया. इसके बाद नेता प्रतिपक्ष सिद्धारमैया ने कहा कि मुख्यमंत्री को उन्हें कैबिनेट से बर्खास्त कर देना चाहिए. इस बयान के बाद उन्हें मंत्री बने रहने का कोई अधिकार नहीं है. उनके खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया जाना चाहिए.
ईश्वरप्पा ने नहीं की कोई गलती-कर्नाटक सीएम
वहीं, कर्नाटक सीएम ने आगे कहा, ‘ईश्वरप्पा ने अपने बयान पर स्पष्टीकरण जारी किया है. उन्होंने यह नहीं कहा कि भगवा झंडा तुरंत लाल किले पर फहराया जाएगा, लेकिन अगले 300 या 500 वर्षों में ऐसा हो भी सकता है और नहीं भी. उन्होंने यह भी कहा कि तिरंगा राष्ट्रीय ध्वज है और इसका सभी को सम्मान करना चाहिए.’ सीएम बसवराज बोम्मई ने कहा, ‘वे उनके बयान का एक हिस्सा बता रहे हैं. ऐसा कर वे राज्य और विधानसभा में लोगों को गुमराह कर रहे हैं. कानूनी तौर पर ईश्वरप्पा ने कोई गलती नहीं की है और न ही उनके खिलाफ कोई कार्रवाई की जा सकती है.’
They are selectively quoting only a part of his statement and are misleading the people in the state and the assembly. Legally, Eshwarappa has not committed any mistake and no action can be taken against him: Karnataka CM Basavaraj Bommai
— ANI (@ANI) February 16, 2022
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना अंतर्गत जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक संपन्न
श्री श्याम खाटू जी सकिर्तन महोत्सव का 26वां महोत्सव की धूम
तुमड़ीबोड़ और तिलईरवार सिंचाई जलाशय को मछली पालन के लिए पट्टे पर देने 23 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित।