
इलेक्शन रिजल्ट से पहले ही बढ़ गए LPG सिलिंडर के दाम, दूध भी महंगा.
रिपोर्टर अमन गोस्वामी मो 9140484490 आज की तारीख के साथ महीना बदला और उसके साथ ही और बदलाव भी हुए. इनमें बैकिंग, कई चीजों के दाम और कुछ अन्य नियमों में बदलाव शामिल हैं. जो बदलाव आम लोगों की जेब पर सीधे असर डालेंगे, उनमें है रोज यूज होने वाली चीजों के दाम में बढ़ोतरी . मार्च का पहला दिन ही लोगों की जेब पर भारी पड़ता नजर आ रहा है. दिन की शुरुआत एलपीजी सिलेंडर के दाम (Cylinder Price) में बढ़ोतरी की खबर से हुई है. कुछ राज्यों ने सिलिंडर के दामों में 100 रुपए से अधिक की बढ़ोतरी की है. इसके अलावा आज से कई ब्रैंड्स ने अपने दूध के दाम भी बढ़ाए हैं.
कलेक्टर ने किया कम्पोजिट बिल्डिंग के कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण।