
राज्य
अदालत परिसर से तेंदुए को पकड़कर शिवालिक जंगल ले गया वन विभाग
अदालत परिसर से तेंदुए को पकड़कर शिवालिक जंगल ले गया वन विभाग
गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में अदालत परिसर में घुसे एक तेंदुए को वन विभाग पकड़कर सहारनपुर में शिवालिक वन प्रभाग ले गया है जहां उसे जंगल में छोड़ा जाएगा।.
संभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) मनीष सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि विभाग ने इस तेंदुए को जंगल में छोड़ने के लिए लखनऊ के मुख्य वन्यजीव संरक्षक से अनुमति मांगी है।.