
20 दिनों कि जन्मी नवजात शिशु पहले हुई थी गायब अब कुएं में मिला उसका शव
20 दिनों कि जन्मी नवजात शिशु पहले हुई थी गायब अब कुएं में मिला उसका शव
पुलिस महकमा घटनास्थल पहुंचा अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज
गोपाल सिंह विद्रोही विश्रामपुर -20 दिन पूर्व जन्मी नवजात बच्ची के रहस्यमय ढंग से गायब होने एवं बाड़ी में स्थित कुएं में उसकी लाश मिलने से गत शनिवार को करंजी क्षेत्र भर में सनसनी फैल गई थी। जिसकी मिलते ही पुलिस अतिरिक्त पुलिस पुलिस अधीक्षक समेत नगर पुलिस अधीक्षक व पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर जांच प्रारंभ कर दी थी। जिसमें आज धारा 302 कायम किया गया।
जानकारी अनुसार बीते शनिवार दोपहर करीब 3:00 बजे नवजात बच्ची की लाश घर के पीछे स्थित कुएं में मिला था। नवजात बच्ची का पिता आशीष विश्वास आत्मज पंकज विश्वास जोकि रायगढ़ स्थित जिंदल प्लांट में काम करता है एवं घटना के दौरान उसकी पत्नी सहित मां बाप साथ में रह रहे थे। बताया जाता है कि नवजात बच्ची के साथ दोपहर को मां सो रही थी, उसी दौरान तकरीबन 3:00 बजे नींद खुलने पर उसने देखा कि उसकी नवजात बच्ची बिस्तर से गायब है। नवजात बच्ची के गायब होने की खबर मिलते ही कोहराम मच गया। जिसके बाद गायब बच्ची को परिजनों एवं पड़ोसियों ने खोजना प्रारंभ किया। जिसकी लाश कुएं में पाई गई। एसपी रामकृष्ण साहू के निर्देश पर एडिशनल एसपी मधुलिका सिंह समेत सीएसपी जेपी भारतेंदु ,जय नगर थाना प्रभारी सुभाष सुभाष कुजुर के साथ करंजी चौकी प्रभारी संजय गोस्वामी पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। शव को ग्रामीणों के सहयोग से बाहर निकाला एवं पोस्टमार्टम हेतु विश्रामपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया। उसी मामले में आज पुलिस ने 302 का अपराध दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी ।