
प्रदेश खबर रिपोर्टर विश्रामपुर – अनियंत्रित बोलेरो ने साइकिल सवार को ठोकर मारते हुए आवासीय क्वार्टर की चारदीवारी उड़ते हुए बाड़ी में जा घुसी दुर्घटना में साइकिल सवार बुरी तरह से जख्मी हो गया जबकि बुलेरो क्षतिग्रस्त हो गई जबकि बोलेरो में सवार सभी मौके से फरार हो गए।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जानकारी प्रार्थी राम खेलावन पिता नान्हे राम उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम सतपता थाना बिश्रामपुर के द्वारा लिखित शिकायत किया गया कि 16 फरवरी को अपने साइकिल से विश्रामपुर कॉलोनी दूध देने गया था दूध देकर वापस घर आते समय करीब रात्रि 9:15 बजे राणा प्रताप चौक के पास बोलेरो वाहन क्रमांक CG 16 CJ 0230 का चालक अपने वाहन को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर पीछे से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे इसके बायां पैर घुटना, बायां हाथ, बायां सीना, सिर तथा नाक में चोट आया है और साइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गया है कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 52/2021 धारा 279 337 भारतीय दंड संहिता का कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया है बोलेरो चालक लापरवाही पूर्वक राणा प्रताप चौक को तोड़ते हुए कालरी कर्मचारी बिंदु अवासियों क्वार्टर की चारदीवारी को तोड़ते हुए बाड़ी में जा घुसी तेज रफ्तार बोलेरो एक फिट ऊंची नाली के ऊपर से छलांग लगा कर बाड़ी में जा कर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई दूसरे दिन पुलिस थाना के आरक्षक अकरम एवं अजय प्रताप सिंह ट्रैक्टर के सहारे से बोलेरो को बाहर निकलवाया बोलेरो में सवार सभी मौके से फरार हो गए थे
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]