
ब्यूरो रिपोर्ट/ दुर्ग :- श्री ताम्रध्वज साहू जी गृह मंत्री के निर्देश पर अरुण सिंह सिसोदिया की अध्यक्षता में जोहार चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा संचालित कोविड आइसोलेशन केअर सेंटर में बैठक आयोजित कर एक सप्ताह के कार्यों की समीक्षा की गई ।
बैठक में प्रशाशन,निगम व स्वस्थ विभाग के सहयोग और उपलब्धता पर संतोष प्रकट किया गया साथ ही डाक्टर,नर्सिंग स्टाफ,अटेंडेंट,सुरक्षा,वोलेंटियर्स ने अपना अपना फीड बैक दिय्या ,साथ ही मरीजो को मिलने वाले भोजन ,चाय,नाश्ता,और गुणवत्ता पर संतोष प्रकट किया गया,सबसे महत्वपूर्ण घर जैसी सुविधा और परिवारजनों से उनके फीड बैक लेने की बेहतर व्यवस्था को सबने सराहा और अटेंडेंट और अरुण सिंह सिसोदिया ने नर्सिंग स्टाफ और डॉक्टर के लगातार राउंड पर जा कर हाल जानने के प्रक्रिया को और मजबूत करने हेतु सुझाव दिया।आज की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक में डॉक्टर प्राची वानखेड़े,डाक्टर शानू मसीह,मेडिकल कंसलटेंट इमानुअल जी,सेंटर प्रबंधक राजीव यादव,सह प्रबंधक राजू पाल,कोविड सेंटर संचालक टीम गौरव श्रीवास्तवा,सुमित सिंह,स्वप्निल जैन,सरसिज घोष,माशु अस्मत आलम,आसिफ अंसारी,राहुल गुप्ता,सत्यप्रकाश व पूरे नर्सिंग स्टाफ ने उपस्तित हो अपने विचार और जानकारियां उपलब्ध कराई।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]