
कोरोना का तांडव जारी, कोरोना संक्रमित तीन महिलाओं की मौत
लातेहार:- जिले के राजहार कोविड सेंटर में शुक्रवार को कोरोना से संक्रमित तीन महिला मरीजों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान राजहार निवासी 54 वर्ष बरवाडीह निवासी54 वर्ष करकट निवासी 35 वर्ष के रूप में हुई है। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा शव को पैकिंग कर एंबुलेंस के माध्यम से विभिन्न भागों में परिजनों को उपलब्ध करा दिया गया है। जानकारी के अनुसार करकट निवासी संक्रमित महिला ने राजहार पहुंचते ही दम तोड़ दिया वही बरवाडीह निवासी व राजहार निवासी की कोविड जांच के लिए सैंपल भेजा गया था। इनकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया इस खराब होने पर गुरुवार की रात से कोविड सेंटर राजहार में इन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट में रखकर इलाज किया जा रहा था। जहां इलाज के दौरान शुक्रवार की सुबह दोनों ने दम तोड़ दिया। जिले के सिविल सर्जन डॉक्टर संतोष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शुक्रवार को राज हार सेंटर में कोविड-19 से तीन महिलाओं की मौत हुई है शव को पैकिंग कर परिजनों के उपलब्ध करा दिया गया है। ज्ञात हो कि जिले में सरकारी आंकड़ों के अनुसार 29 लोगों की मौत अब तक कोरोना वायरस से हो चुकी है।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]