छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंबेमेतराब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

त्रिनेत्र हेल्पलाईन नंबर में शिकायत पर हाईवा, कार, बाइक पर कार्यवाही कर लिया 50500 समन शुल्क

त्रिनेत्र हेल्पलाईन नंबर में शिकायत पर हाईवा, कार, बाइक पर कार्यवाही कर लिया 50500 समन शुल्क

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM

बेमेतरा – जिला पुलिस के द्वारा यातायात व्यवस्था सुगम व सुरक्षित बनाने हेतु त्रिनेत्र हेल्पलाईन नंबर 9479255622 का विमोचन सडक सुरक्षा माह 2024 के शुभारंभ के दौरान किया गया। इस नंबर पर जिले के नागरिकों के द्वारा कभी भी यातायात से संबंधित समस्याओं को सीधे एक फोन में उच्च अधिकारियों को सूचना/शिकायत कर सकते है। सूचना/शिकायत गोपनीय रूप से दर्ज कराया जा सकता है। तथा सूचना/शिकायत दर्ज कराने वाले का नाम गोपनीय रखा जाता है। इससे लोग अब यातायात उल्लंघन करने वाले की सीधी शिकायत और यातायात समस्याओं का समाधान तत्काल किया जायेगा।
बेमेतरा पुलिस की यातायात व्यवस्था सुगम व सुरक्षित बनाने के लिए त्रिनेत्र हेल्पलाईन नंबर 9479255622 का विमोचना किया गया है जिसमें सडक पर दोपहिया वाहन में 3 से 4 सवारी, बाईकर्स स्टेट्स अमानक साईलेंसर, ओव्हर लोड सवारी वाहनों में, माल वाहनों में, सडक पर खतरनाक ढंग से पार्किंग, जिससे यातायात बाधित हो रहा हो आदि। यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले का फोटो, विडियों, लोकेशन स्थल का नाम उक्त व्हाट्सएप नंबर में भेजकर आप बेमेतरा पुलिस के सहभागी बनें। यातायात नियम को अपनाओं जीवन को सुरक्षित बनाओं।
कुछ व्यक्तियों से त्रिनेत्र हेल्पलाईन नंबर पर सूचना/शिकायत प्राप्त हुआ कि थाना बेरला क्षेत्र में ओवरलोड हाईवा वाहन परिवहन कर रहा है। इसी प्रकार स्विफ्ट डिजायर कार जो कि नो पार्किंग जोन पर खड़ी होने एवं एक मोटर सायकल में मोडिफाईड सायलेंसर लगे हैं। त्रिनेत्र हेल्पलाईन नंबर में उक्त सूचना/शिकायत प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने निर्देश दिये। जिसके तहत अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल एवं एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी श्रीमति कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में थाना/चौकी प्रभारियों, यातायात स्टाफ के साथ उक्त वाहनो के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किये।
जिस पर थाना बेरला पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना बेरला क्षेत्र के लिमाही चौक बेरला के पास थाना बेरला स्टाफ द्वारा ओवरलोड हाईवा वाहन को परिवहन करते पकडा गया। हाईवा वाहन क्रमांक सीजी 04 एमजे 3607 के वाहन चालक और वाहन स्वामी, अनेश साहू एवं रमेश साहू के विरूद्ध मोटर व्हीकल अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के तहत वैधानिक कार्यवाही किया गया है। जिसमें यातायात के नियमो का उल्लघंन करने पर वाहन चालक एवं स्वामी के विरूद्ध कार्यवाही कर 48000 रूपये समन शुल्क लिया गया। इसी प्रकार एक स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक सीजी 04 KV 0003 जो कि नो पार्किंग जोन पर खड़ी थी की सूचना पर धारा 179 एमवी एक्ट के तहत 500 रुपये जुर्माना वाहन मालिक के विरुद्ध किया गया है। एक मोटर सायकल में मोडिफाइड साइलेंसर लगे होने की सूचना पर धारा 119 (2) मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 2000 रुपये वाहन मालिक से वसूल किया गया है। इसके अतिरिक्त कुछ वाहन चालकों के द्वारा यातायात नियमों के उल्लंघन की सूचनाओं प्राप्त हुई है इसके संबंध में कार्यवाही हेतु आरटीओ कार्यालय से वाहन मालिक की जानकारी ली जा रही है जानकारी प्राप्त कर उनके विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट तहत समुचित कार्यवाही की जाएगी।

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

बेमेतरा पुलिस की अपील – बेमेतरा पुलिस आम नागरिको से अपील करता हैं कि यातायात नियमों का पालन करे, शराब सेवन कर वाहन न चलाये, मालवाहक वाहन में सवारी न बैठाये, मोटर सायकल में मोडिफाइड साइलेंसर न लगाये, अपने नाबालिक बच्चों को वाहन चलाने न देवे, संयमित गति से वाहन चलाये एवं वाहन चलाते समय सीट बेल्ट एवं हेलमेट अवश्य लगावें। बिना नंबर के वाहन न चलाएं। वाहन चलाते समय मोबाईल का उपयोंग नहीं करने। बेमेतरा पुलिस आपकी सहायता के लिये है, वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस का सहयोग करें। नियमों का पालन नहीं करने वालों पर चालानी कार्यवाही की जा रही हैैं।

Ashish Sinha

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!