
ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
ममता ने जमीन का दस्तावेज अमर्त्य सेन को सौंपा, अनधिकृत कब्जे के दावे को आधारहीन बताया
ममता ने जमीन का दस्तावेज अमर्त्य सेन को सौंपा, अनधिकृत कब्जे के दावे को आधारहीन बताया
बोलपुर (पश्चिम बंगाल), विश्व भारती द्वारा नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन पर लगाए गए ‘‘अवैध कब्जे’’ के आरोपों के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को उन्हें जमीन से संबंधित दस्तावेज सौंपे और जोर देकर कहा कि भविष्य में उनसे (सेन से)‘‘कोई सवाल नहीं कर सकेगा।’’.
सोमवार दोपहर बाद बोलपुर पहुंचीं बनर्जी सेन के आवास पर पहुंचीं और उन्होंने उनके खिलाफ लगे आरोपों को ‘‘आधारहीन’’ बताया।.