
जनता से जुड़कर प्रतिबद्धता से कार्य करने पर बढ़ेगी पहचानः गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू
रायपुर : जनता से जुड़कर प्रतिबद्धता से कार्य करने पर बढ़ेगी पहचानः गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू
प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों ने की गृहमंत्री से मुलाकात
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू से छत्तीसगढ़ के प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों ने उनके निवास कार्यालय में सौजन्य मुलाकात की।
रायपुर 17 जनवरी 2022 इस दौरान गृह मंत्री साहू ने कहा कि पुलिस की सेवा आम नागरिकों से जुड़ा बहुत ही महत्वपूर्ण सेवा है। अपने कर्तव्यों व दायित्वों का निर्वहन ईमानदारीपूर्वक कर आमजनमानस में एक अलग पहचान स्थापित की जा सकती है। उन्होंने सभी परिवीक्षाधीन अधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं और उनसे उनके गृह राज्य, शैक्षणिक पृष्ठभूमि के संबंध में जानकारी ली। मंत्री ने आईपीएस अधिकारियों से कहा कि आमजनता की समस्याओं का समाधान करने के साथ बेहतर पुलिसिंग से भी शासन के प्रति सकारात्मक माहौल निर्मित होता है। उन्होंने प्रशिक्षण के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों से मिलेे मार्गदर्शन का उपयोग करने और फील्ड में जाकर बेहतर सेवा उपलब्ध कराने की बात कही।
मुख्यमंत्री बघेल ने श्रीमती संतरा महंत के निधन पर गहरा दुख प्रकट किया